ETV Bharat / state

झालावाड़ में दो दुकानों के टूटे ताले, आक्रोशित व्यापारियों ने जताया विरोध - ईटीवी भारत राजस्थान न्यूज

झालावाड़ शहर में अज्ञात चोरों ने (Thieves stole from two shops) दो दुकानों को निशाना बनाया है. चोर दुकानों से नकदी व सामान चोरी कर ले गए.

Thieves stole from two shops,  stole from two shops in Jhalawar city
झालावाड़ में दो दुकानों के टूटे ताले.
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 3, 2023, 9:39 AM IST

Updated : Oct 3, 2023, 2:51 PM IST

झालावाड़. शहर में सोमवार रात अज्ञात चोर दो दुकानों को निशाना बनाते हुए सामान और नकदी चोरी करके फरार हो गए. मंगलवार सुबह जब व्यापारी दुकान पर पहुंचे तो शटर के ताले टूटे हुए दिखाई दिए. इस पर व्यापारियों में आक्रोश फैल गया. वहीं, व्यापार संघ के अध्यक्ष संजय जैन ने आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक झालावाड़ शहर की सभी दुकानों को बंद रखने का आह्वान किया है. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.

शहर कोतवाली एएसआई मोहनलाल ने दो दुकानों के ताले टूटने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि बड़ा बाजार इलाके में किराने व अनाज का व्यापार करने वाले दो व्यापारियों की दुकानों के ताले टूटे हुए मिले हैं. उन्होंने बताया कि व्यापारियों की शिकायत के बाद नुकसान का आकलन किया जाएगा. वहीं, किराना व्यापारी स्पर्श मित्तल ने बताया कि वह रात को अपनी दुकान बंद करके घर गया था. सुबह आकर देखा तो शटर का ताला टूटा हुआ था.

पढ़ेंः Interstate Thief Gang Busted : अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर बदमाश, शौकिया करते थे चोरी

साथ ही दुकान के अंदर से सामान और गल्ले से 70 से 80 हजार रुपए गायब मिले हैं. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. वीडियो में बदमाश किसी की आहट सुनकर भागता हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं, इसी मामले को लेकर व्यापारियों का आक्रोश जारी है. शहर के सभी व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर रखे हैं. व्यापारियों ने घटना पर नाराजगी जताते हुए प्रदर्शन किया है. वहीं, व्यापार संघ के अध्यक्ष संजय जैन ने भी शहर की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है. संजय जैन ने कहा कि शहर में लगातार चोरियां बढ़ती जा रही हैं. आए दिन दुकानों के ताले टूट रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती पूरे बाजार को बंद रखेंगे. व्यापार संघ के अध्यक्ष ने कहा कि शहर की कानून व्यवस्था बदहाल हो चुकी है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों चाकूबाजी की घटना भी हुई थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

झालावाड़. शहर में सोमवार रात अज्ञात चोर दो दुकानों को निशाना बनाते हुए सामान और नकदी चोरी करके फरार हो गए. मंगलवार सुबह जब व्यापारी दुकान पर पहुंचे तो शटर के ताले टूटे हुए दिखाई दिए. इस पर व्यापारियों में आक्रोश फैल गया. वहीं, व्यापार संघ के अध्यक्ष संजय जैन ने आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक झालावाड़ शहर की सभी दुकानों को बंद रखने का आह्वान किया है. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.

शहर कोतवाली एएसआई मोहनलाल ने दो दुकानों के ताले टूटने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि बड़ा बाजार इलाके में किराने व अनाज का व्यापार करने वाले दो व्यापारियों की दुकानों के ताले टूटे हुए मिले हैं. उन्होंने बताया कि व्यापारियों की शिकायत के बाद नुकसान का आकलन किया जाएगा. वहीं, किराना व्यापारी स्पर्श मित्तल ने बताया कि वह रात को अपनी दुकान बंद करके घर गया था. सुबह आकर देखा तो शटर का ताला टूटा हुआ था.

पढ़ेंः Interstate Thief Gang Busted : अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर बदमाश, शौकिया करते थे चोरी

साथ ही दुकान के अंदर से सामान और गल्ले से 70 से 80 हजार रुपए गायब मिले हैं. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. वीडियो में बदमाश किसी की आहट सुनकर भागता हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं, इसी मामले को लेकर व्यापारियों का आक्रोश जारी है. शहर के सभी व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर रखे हैं. व्यापारियों ने घटना पर नाराजगी जताते हुए प्रदर्शन किया है. वहीं, व्यापार संघ के अध्यक्ष संजय जैन ने भी शहर की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है. संजय जैन ने कहा कि शहर में लगातार चोरियां बढ़ती जा रही हैं. आए दिन दुकानों के ताले टूट रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती पूरे बाजार को बंद रखेंगे. व्यापार संघ के अध्यक्ष ने कहा कि शहर की कानून व्यवस्था बदहाल हो चुकी है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों चाकूबाजी की घटना भी हुई थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : Oct 3, 2023, 2:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.