झालावाड़. पुलिस ने चोरी की संगीन वारदात का पर्दाफाश करते हुए चोर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. कोतवाली थाना पुलिस और स्पेशल टीम ने चोरी किए गए 1 लाख 70 हजार रुपए बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है.
झालावाड़ के सहायक पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया, 2 अप्रैल को बजरंग लाल ने कोतवाली थाने में एक रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, जिसमें उसने बताया था कि वह 1 महीने से रेन बसेरे में रह रहा था तथा इंद्रा रसोई में खाना खाता था. वहां पर उसकी जान पहचान मेहरबान सिंह नाम के व्यक्ति से हुई थी, वह भी उसके साथ ही खाना खाता था. ऐसे में 2 अप्रैल को पीड़ित ने अपने एकाउंट से दो लाख रुपए निकलवाए थे, जो उसने एक थैली में रखे थे. रुपयों के बारे में मेहरबान सिंह को भी मालूम था. ऐसे में जब पीड़ित इंद्रा रसोई में खाना खाने के लिए कूपन लेने गया. उसी दौरान मेहरबान सिंह थैली में से 1 लाख 90 हजार रुपए चुरा कर ले गया, जिसकी काफी तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चला.
यह भी पढ़ें: अलवर: 3 बाइक चोर गिरफ्तार, चोरी की गई Bike बरामद
उसके बाद पीड़ित ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया. ऐसे में चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली थाने के सीआई के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया, जिसने मुखबिरों एवं तकनीकी सहायता से आरोपी मेहरबान सिंह को रामगंज मंडी से गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी से 1 लाख 70 हजार रुपए बरामद करने में सफलता हासिल की है.