ETV Bharat / state

झालावाड़ नगर परिषद के 24 वार्डों में रविवार को होंगे उपचुनाव - झालावाड़ बीजेपी पार्षद

झालावाड़ नगर परिषद के 24 वार्डों में रविवार को उपचुनाव के तहत मतदान होगा. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस का दावा है कि उनके पार्षद चुनाव में जीत हासिल करेंगे.

Jhalawar news, झालावाड़ बीजेपी पार्षद, नगर परिषद में उपचुनाव, झालावाड़ नगर परिषद, rajasthan news
रविवार को होगा उपचुनाव
author img

By

Published : Feb 15, 2020, 5:42 PM IST

झालावाड़. जिले के नगर परिषद में उपचुनाव अपने अंतिम दौर में पहुंच चुका है. उपचुनाव के तहत रविवार को 24 वार्डों के में पार्षदों के लिए मतदान होने जा रहा है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के द्वारा जीत के अपने-अपने दावे किए जा रहें हैं. जहां कांग्रेस का दावा है, कि उन्होंने बीते साढ़े चार वर्षों में नगर परिषद में काफी विकास कार्य करवाए हैं. साथ ही जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे हैं. इसके चलते उनके 24 के 24 वार्डों में उनके पार्षद जीतने वाले हैं.

रविवार को होगा उपचुनाव

कांग्रेस से वर्तमान सभापति मनीष शुक्ला का कहना है कि उन्होंने न सिर्फ कांग्रेस पार्षदों के वार्डों में बल्कि बीजेपी पार्षदों के वार्डों में भी लाखों के विकास कार्य करवाए हैं. साथ ही पूरे शहर में सौंदर्यीकरण और स्वच्छता के लिए सड़कें, नालियां और पार्क बनवाए हैं. इसके चलते जनता उनको समर्थन करेगी.

पढ़ेंः CID क्राइम ब्रांच ने 30 लाख रुपए की प्रतिबंधित खैर की लकड़ी के साथ दो तस्करों को पकड़ा

भारतीय जनता पार्टी ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर तानाशाही करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पार्षदों के इस्तीफे दिए जाने के बाद बोर्ड अल्पमत में आ गया था. ऐसे में सरकार को नियमानुसार बोर्ड को बर्खास्त करना था, लेकिन नगर परिषद में कांग्रेस का बोर्ड होने के कारण उन्होंने हठधर्मिता की और फिर से चुनाव की घोषणा कर दी है. जिससे जनता के ऊपर चुनाव का अतिरिक्त भार पड़ेगा.

साथ ही कहा कि फिर भी भारतीय जनता पार्टी चुनाव को चुनाव के तरीके से लड़ेगी और जनता की समस्याओं को लेकर वोट मांगेगी. वहीं बीजेपी जिला अध्यक्ष संजय जैन का दावा है कि कांग्रेस शासन में नगर परिषद की जनता तंग आ चुकी है. शहर की सड़कें टूटी हुई है, नालियां बन्द पड़ी है और सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है. जिससे जनता में कांग्रेस के प्रति भारी आक्रोश है. ऐसे में भाजपा के सारे उम्मीदवार इस बार जीत हासिल करेंगे.

पढ़ेंः सूचना सहायक भर्ती-2018 में अनियमितता पर हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

बता दें कि करीब 4 महीने पहले नगर परिषद में सियासी उठापटक के दौरान बीजेपी के 13 और कांग्रेस के 11 पार्षदों ने इस्तीफे दे दिए थे. जिसके बाद नगर परिषद का बोर्ड अल्पमत यहां गया था. ऐसे में अब फिर से उप चुनाव की घोषणा हुई है और 16 को मतदान और 19 को मतगणना होगी.

झालावाड़. जिले के नगर परिषद में उपचुनाव अपने अंतिम दौर में पहुंच चुका है. उपचुनाव के तहत रविवार को 24 वार्डों के में पार्षदों के लिए मतदान होने जा रहा है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के द्वारा जीत के अपने-अपने दावे किए जा रहें हैं. जहां कांग्रेस का दावा है, कि उन्होंने बीते साढ़े चार वर्षों में नगर परिषद में काफी विकास कार्य करवाए हैं. साथ ही जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे हैं. इसके चलते उनके 24 के 24 वार्डों में उनके पार्षद जीतने वाले हैं.

रविवार को होगा उपचुनाव

कांग्रेस से वर्तमान सभापति मनीष शुक्ला का कहना है कि उन्होंने न सिर्फ कांग्रेस पार्षदों के वार्डों में बल्कि बीजेपी पार्षदों के वार्डों में भी लाखों के विकास कार्य करवाए हैं. साथ ही पूरे शहर में सौंदर्यीकरण और स्वच्छता के लिए सड़कें, नालियां और पार्क बनवाए हैं. इसके चलते जनता उनको समर्थन करेगी.

पढ़ेंः CID क्राइम ब्रांच ने 30 लाख रुपए की प्रतिबंधित खैर की लकड़ी के साथ दो तस्करों को पकड़ा

भारतीय जनता पार्टी ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर तानाशाही करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पार्षदों के इस्तीफे दिए जाने के बाद बोर्ड अल्पमत में आ गया था. ऐसे में सरकार को नियमानुसार बोर्ड को बर्खास्त करना था, लेकिन नगर परिषद में कांग्रेस का बोर्ड होने के कारण उन्होंने हठधर्मिता की और फिर से चुनाव की घोषणा कर दी है. जिससे जनता के ऊपर चुनाव का अतिरिक्त भार पड़ेगा.

साथ ही कहा कि फिर भी भारतीय जनता पार्टी चुनाव को चुनाव के तरीके से लड़ेगी और जनता की समस्याओं को लेकर वोट मांगेगी. वहीं बीजेपी जिला अध्यक्ष संजय जैन का दावा है कि कांग्रेस शासन में नगर परिषद की जनता तंग आ चुकी है. शहर की सड़कें टूटी हुई है, नालियां बन्द पड़ी है और सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है. जिससे जनता में कांग्रेस के प्रति भारी आक्रोश है. ऐसे में भाजपा के सारे उम्मीदवार इस बार जीत हासिल करेंगे.

पढ़ेंः सूचना सहायक भर्ती-2018 में अनियमितता पर हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

बता दें कि करीब 4 महीने पहले नगर परिषद में सियासी उठापटक के दौरान बीजेपी के 13 और कांग्रेस के 11 पार्षदों ने इस्तीफे दे दिए थे. जिसके बाद नगर परिषद का बोर्ड अल्पमत यहां गया था. ऐसे में अब फिर से उप चुनाव की घोषणा हुई है और 16 को मतदान और 19 को मतगणना होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.