ETV Bharat / state

Theft case in Jhalawar: चोर उड़ा ले गए 7 लाख की नकदी, 5 तोला आभूषण - चोरी का मामला दर्ज

झालावाड़ के खानपुर के एक सूने मकान में चोरों ने धावा बोल दिया. चोरों ने मकान का ताला तोड़ 7 लाख रुपए की नकदी और 5 तोला के आभूषण चुरा (Thieves stolen cash and jewellery in Jhalawar) लिए.

Thieves stolen cash and jewellery in Jhalawar
Theft case in Jhalawar: चोर उड़ा ले गए 7 लाख की नकदी, 5 तोला आभूषण
author img

By

Published : Feb 13, 2023, 4:54 PM IST

झालावाड़. जिले में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद हैं. पिछले दिनों हुई कई बड़ी चोरियों की वारदातों में खुलासा ना होने के कारण चोरियों की घटनाओं में लगातार इजाफा दिखाई दे रहा है. देर रात भी झालावाड़ के खानपुर थाना क्षेत्र की बोहरा कॉलोनी में स्थित एक सूने मकान में चोरों ने हाथ साफ कर दिया और मौके से नगदी के साथ सोने-चांदी के कीमती आभूषण चुराकर ले गए.

मकान में रहने वाला पूरा परिवार शादी समारोह में अपने रिश्तेदारों के यहां गया हुआ था. घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित सलाम खान ने बताया कि कल शाम को वह अपने पूरे परिवार के साथ झालावाड़ में अपने रिश्तेदारों के यहां शादी समारोह में गए हुआ था. देर रात उनके पड़ोसी ने फोन कर मकान का ताला टूटने की सूचना दी. जिसके पश्चात वह घर लौटा. चोरों ने मकान का ताला तोड़ आलमारी में रखे नकद 7 लाख रुपए और 5 तोला सोने-चांदी से निर्मित आभूषण उड़ा लिए. घटना की सूचना पुलिस को दी गई.

पढ़ें: Theft in Jewellery shop: बारां में ज्वेलरी शॉप से करीब एक करोड़ का माल ले उड़े चोर, CCTV में कैद हुई घटना

खानपुर थाना अधिकारी हरि सिंह मीणा ने बताया कि सलाम खान द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही मकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज जुटाए जा रहे हैं ताकि चोरी के मामले का जल्द खुलासा किया जा सके. पिछले 24 घंटे में क्षेत्र में चोरी की दो बड़ी वारदातें सामने आई हैं. जहां एक दिन पहले ही खानपुर कस्बे से मात्र 25 किलोमीटर दूर बारां जिले के छिपाबड़ोद कस्बे में चोरों ने एक दुकान से लगभग डेढ़ करोड़ रुपए के सोने-चांदी से निर्मित कीमती आभूषणों को दुकान का शटर तोड़कर चुरा लिया था.

झालावाड़. जिले में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद हैं. पिछले दिनों हुई कई बड़ी चोरियों की वारदातों में खुलासा ना होने के कारण चोरियों की घटनाओं में लगातार इजाफा दिखाई दे रहा है. देर रात भी झालावाड़ के खानपुर थाना क्षेत्र की बोहरा कॉलोनी में स्थित एक सूने मकान में चोरों ने हाथ साफ कर दिया और मौके से नगदी के साथ सोने-चांदी के कीमती आभूषण चुराकर ले गए.

मकान में रहने वाला पूरा परिवार शादी समारोह में अपने रिश्तेदारों के यहां गया हुआ था. घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित सलाम खान ने बताया कि कल शाम को वह अपने पूरे परिवार के साथ झालावाड़ में अपने रिश्तेदारों के यहां शादी समारोह में गए हुआ था. देर रात उनके पड़ोसी ने फोन कर मकान का ताला टूटने की सूचना दी. जिसके पश्चात वह घर लौटा. चोरों ने मकान का ताला तोड़ आलमारी में रखे नकद 7 लाख रुपए और 5 तोला सोने-चांदी से निर्मित आभूषण उड़ा लिए. घटना की सूचना पुलिस को दी गई.

पढ़ें: Theft in Jewellery shop: बारां में ज्वेलरी शॉप से करीब एक करोड़ का माल ले उड़े चोर, CCTV में कैद हुई घटना

खानपुर थाना अधिकारी हरि सिंह मीणा ने बताया कि सलाम खान द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही मकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज जुटाए जा रहे हैं ताकि चोरी के मामले का जल्द खुलासा किया जा सके. पिछले 24 घंटे में क्षेत्र में चोरी की दो बड़ी वारदातें सामने आई हैं. जहां एक दिन पहले ही खानपुर कस्बे से मात्र 25 किलोमीटर दूर बारां जिले के छिपाबड़ोद कस्बे में चोरों ने एक दुकान से लगभग डेढ़ करोड़ रुपए के सोने-चांदी से निर्मित कीमती आभूषणों को दुकान का शटर तोड़कर चुरा लिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.