झालावाड़. जिले में बदमाशों के हौंसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. गुरुवार रात को तीन बदमाश शहर के मंगलपुरा में रेडीमेड गारमेंट्स के शोरूम में हथियार लेकर घुस गए. जिसके बाद उन्होंने दुकान मालिक से 5 लाख रुपए की रंगदारी की मांग की. व्यपारी ने जब रुपए नहीं दिए तो बदमाशों ने शोरूम में तोड़फोड़ करना शुरू कर (Gangsters attacked at showroom in Jhalawar) दिया. बदमाशों की ये करतूत शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. ऐसे में अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने में लगी हुई है.
पीड़ित व्यापारी ईश्वरी सिंह ने बताया कि शाम को तीन से अधिक बदमाश ग्राहक बनकर उसकी दुकान आए और पैंट शर्ट देखने लगे. कुछ ही देर में उन्होंने खुद के पास रखे चाकू और तलवारे निकाल ली. एसे में बदमाश दुकान के गल्ले पर रखे 5 लाख रुपए की मांग (gangster asked 5 lakh as extortion in Jhalawar) व्यपारी से करने लगे. दुकानदार ने जब पैसे देने से मना किया तो वह उस पर हमला करने लग गए. इसी बीच उनमें से एक बदमाश ने दुकान पर पत्थर मार दिया, जिससे बाहर लगा पूरा कांच टूट गया.
भीड़ एकत्रित होने पर बदमाश मौके से फरार हो गए, लेकिन उनकी यह करतूत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इसा मामले की जानकारी व्यापारी ने पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया. फिलहाल पुलिस ने व्यापारियों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करते हुए सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश करना शुरू कर दिया है.