झालावाड़. जिले के खानपुर कस्बे में दंपती का रुपयों से भरा बैग लेकर किशोर फरार हो गया. पीड़ित के मुताबिक बैग में 1,90,000 रुपए (teen absconded with one lakh 90 thousand Rs) थे जो वह आईसीआईसीआई बैंक में जमा कराने जा रहे थे. इस दौरान बीच में पेट्रोल भराने के लिए वे बैंक के सामने ही रुके थे, तभी घटना हो गई. किशोर के रुपये से भरे बैग को लेकर भागने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जिल के खानपुर कस्बे में गुरुवार को एक किशोर ने पेट्रोल पंप पर मौजूद दंपती की आखों में धूल झोंककर 190000 रुपए से भरा बैग पार कर दिया. बैग लेकर भागते हुए किशोर का वीडियो सीसीटीवी में कैद (teen captured in cctv footage) हो गया. फिलहाल पूरा वीडियो खानपुर और आसपास के कस्बे में वायरल हो रहा है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की.
पढ़ें. लाखों रुपए के जेवरात चोरी के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद
खानपुर कस्बे के थाना अधिकारी रामचरण मीणा ने बताया कि सारोला क्षेत्र के रहने वाले महावीर सुमन और उनकी पत्नी आज दोपहर दहीखेड़ा चौराहे पर स्थित कोटेक बैंक से लगभग 44,000 रुपए निकलवाने आए थे. पास ही स्थित एक अन्य बैंक से भी 1,44,000 रुपये उन्होंने निकाले थे. बैंक से निकाली गई पूरी राशि को उन्होंने एक काले बैग में रखा था. यह पूरी राशि पास स्थित आईसीआईसीआई बैंक में जमा करवानी थी. बैंक में लंच का समय होने के कारण महावीर और उसकी पत्नी बैंक के सामने स्थित पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने चले गए.
पेट्रोल भरवाने के पश्चात महावीर टॉयलेट करने के लिए चला गया और उसकी पत्नी को बेग का ख्याल रखने को कहा. इस दौरान महावीर की पत्नी का ध्यान भटकने पर एक किशोर रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गया. इस घटना का वीडियो पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं.