झालावाड़. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एबीवीपी के पूरे पैनल ने जीत हासिल कर ली है. एबीवीपी की तरफ से अरविंद कुमार अध्यक्ष पद पर, नवीन भील उपाध्यक्ष पद पर, रामेश्वर चौहान महासचिव पद पर तथा राय सिंह लोधा संयुक्त सचिव पद पर चुने गए.
बता दें कि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूरे पैनल ने जीत हासिल की है. एबीवीपी ने महाविद्यालय में एनएसयूआई का पूरी तरह से सफाया कर दिया है. अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के अरविंद कुमार 128 वोटों से, उपाध्यक्ष पद पर नवीन कुमार भील 167 वोटों से, महासचिव पद पर रामेश्वर चौहान 344 वोटों से तथा संयुक्त सचिव पद पर राय सिंह लोधा ने 155 वोटों से जीत हासिल की है.
पढ़ेंः झालावाड़: हाईवे पर लूट की योजना बनाते 5 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
ईटीवी भारत की टीम ने एबीवीपी के पूरे पैनल से खास बातचीत की. इस दौरान अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए अरविंद कुमार ने कहा कि हमने महाविद्यालय में विद्यार्थियों की हर समस्या के समाधान के लिए काम किया था. विपक्षी लोगों ने इसके लिए हमें रोकने की भी खूब कोशिश की थी लेकिन विद्यार्थियों का हमें भरपूर सहयोग मिला और हमने जीत हासिल की. एबीवीपी के विजयी प्रत्याशियों ने कहा कि महाविद्यालय में मूलभूत कमियों को पूरा करना ही उनकी प्राथमिकता होगी. भले ही इसके लिए उनको सरकार के खिलाफ उग्र प्रदर्शन ही क्यों ना करना पड़े और छात्र हितों के लिए लगातार काम करते रहेंगे. वहीं प्रत्याशियों ने जीत का श्रेय अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं तथा चुनाव प्रचार में सहयोग करने वाले साथियों का दिया.