झालावाड़. प्रदेशभर के विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में हो रहे छात्र संघ चुनाव के लिए आज नामांकन दाखिल किया गया है. ऐसे में झालावाड़ के सबसे बड़े महाविद्यालय राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. पिछली बार की करारी हार को भुलाते हुए इस बार जीत की उम्मीद में एबीवीपी के प्रत्याशी मैदान में है.
पढ़ेंः छात्र संघ चुनाव 2019: झालावाड़ में प्रत्याशियों ने किया नामांकन दाखिल, NSUI का जीत का दावा
ईटीवी भारत की टीम ने उनसे खास बातचीत की इस दौरान अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अरविंद कुमार ने कहा उनका चुनावी एजेंडा महाविद्यालय में कमियां को पूरा करना है. उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में 60 प्रतिशत शिक्षकों के पद खाली है. ऐसे में उनके द्वारा शिक्षकों के खाली पदों को भरवाने की कोशिश की जाएगी.
पढ़ेंः छात्रसंघ चुनाव 2019: झालावाड़ के कन्या महाविद्यालय में 6 बार से जीत रही NSUI ने दाखिल किया नामांकन
उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी नवीन भील ने कहा कि एबीवीपी एक राष्ट्रवादी छात्र संगठन है. ऐसे में इस बार राष्ट्रवाद के मुद्दे को लेकर वें इन चुनावों में युवाओं के बीच उतरें है. वहीं महासचिव पद के प्रत्याशी रामेश्वर चौहान ने कहा कि एबीवीपी के द्वारा महाविद्यालय में मूलभूत सुविधाएं चाहे वह पानी की हो या साफ-सफाई की हो या फिर पार्किंग की हो. इन सभी की व्यवस्था की जाएगी. वहीं संयुक्त सचिव पद के प्रत्याशी राय सिंह लोधा ने कहा कि कॉलेज में शिक्षा का एक बेहतर माहौल तैयार करने का प्रयास किया जाएगा.