ETV Bharat / state

हिंदी मीडियम कक्षाओं को जारी रखने के लिए छात्रों ने किया रोड़ जाम, स्कूल पर जड़ा ताला

झालावाड़ के सुनेल कस्बे के राजकीय विद्यालय में हिन्दी मीडियम की कक्षा 11 की कक्षाओं को जारी रखने की मांग के साथ विद्यार्थियों ने स्कूल का ताला जड़ प्रदर्शन किया.

author img

By

Published : Jul 5, 2023, 5:05 PM IST

Students protest demanding regular classes of Hindi Medium 11th class
हिंदी मीडियम कक्षाओं को जारी रखने के लिए छात्रों ने किया रोड़ जाम, स्कूल पर जड़ा ताला

झालावाड़. जिले के सुनेल कस्बे में राज्य सरकार द्वारा तहसील स्तर पर महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूल खोलने से कस्बे में हिंदी मीडियम की 11वीं कक्षा बंद हो गई. ऐसे में हिंदी मीडियम में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के सामने अध्ययन का संकट खड़ा हो गया. बुधवार को कस्बे के आक्रोशित विद्यार्थियों ने स्कूल के मेन गेट पर तालाबंदी कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया तथा स्कूल के सामने रोड पर जाम लगा दिया.

इस दौरान स्कूल के विद्यार्थियों ने बताया कि विद्यालय में हिंदी मीडियम की कक्षा बंद होने से कस्बे में अध्ययनरत लगभग 300 छात्रों का भविष्य बर्बाद हो रहा है. छात्रों ने हिंदी मीडियम कक्षा 11वीं संचालित करने एवं महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय में कक्षा 11 एवं 12 को पढ़ाने के लिए व्याख्याताओं की नियुक्त की मांग को लेकर स्कूल के मुख्य दरवाजे पर ताला लगाया. उन्होंने स्कूल के बाहर धरना-प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सड़क जाम कर प्रदर्शन किया.

पढ़ें: दौसा: छात्र छात्राओं ने जड़ा स्कूल में ताला, प्रिंसिपल के बहाली की मांग

मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर नायब तहसीलदार व थानाधिकारी मय जाप्ते सहित कई अभिभावक व ग्रामीण पहुंचे. थाना प्रभारी रमेश मीणा एवं कार्यवाहक तहसीलदार हरिशंकर जांगिड़ ने छात्रों एवं अभिभावक, जनप्रतिनिधि से समझाइश कर चक्का जाम हटाया एवं छात्रों की एसडीएम से फोन पर वार्ता करवाई. उपखंड अधिकारी की ओर से आश्वासन मिलने के बाद छात्रों ने प्रदर्शन समाप्त किया. छात्रों ने मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री व जिला कलेक्टर के नाम का ज्ञापन कार्यवाहक तहसीलदार को दिया.

झालावाड़. जिले के सुनेल कस्बे में राज्य सरकार द्वारा तहसील स्तर पर महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूल खोलने से कस्बे में हिंदी मीडियम की 11वीं कक्षा बंद हो गई. ऐसे में हिंदी मीडियम में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के सामने अध्ययन का संकट खड़ा हो गया. बुधवार को कस्बे के आक्रोशित विद्यार्थियों ने स्कूल के मेन गेट पर तालाबंदी कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया तथा स्कूल के सामने रोड पर जाम लगा दिया.

इस दौरान स्कूल के विद्यार्थियों ने बताया कि विद्यालय में हिंदी मीडियम की कक्षा बंद होने से कस्बे में अध्ययनरत लगभग 300 छात्रों का भविष्य बर्बाद हो रहा है. छात्रों ने हिंदी मीडियम कक्षा 11वीं संचालित करने एवं महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय में कक्षा 11 एवं 12 को पढ़ाने के लिए व्याख्याताओं की नियुक्त की मांग को लेकर स्कूल के मुख्य दरवाजे पर ताला लगाया. उन्होंने स्कूल के बाहर धरना-प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सड़क जाम कर प्रदर्शन किया.

पढ़ें: दौसा: छात्र छात्राओं ने जड़ा स्कूल में ताला, प्रिंसिपल के बहाली की मांग

मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर नायब तहसीलदार व थानाधिकारी मय जाप्ते सहित कई अभिभावक व ग्रामीण पहुंचे. थाना प्रभारी रमेश मीणा एवं कार्यवाहक तहसीलदार हरिशंकर जांगिड़ ने छात्रों एवं अभिभावक, जनप्रतिनिधि से समझाइश कर चक्का जाम हटाया एवं छात्रों की एसडीएम से फोन पर वार्ता करवाई. उपखंड अधिकारी की ओर से आश्वासन मिलने के बाद छात्रों ने प्रदर्शन समाप्त किया. छात्रों ने मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री व जिला कलेक्टर के नाम का ज्ञापन कार्यवाहक तहसीलदार को दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.