ETV Bharat / state

झालावाड़ः खाली कमरों का किराया देने का दबाव बना रहे मकान मालिक...छात्र परेशान

झालावाड़ के कई विद्यार्थी हर साल गांव के बाहर शहर में जाकर पढ़ाई करते हैं. छोटा सा किराए का कमरा लेकर अपना गुजारा करते हैं. लेकिन लॉकडाउन की वजह से विद्यार्थी अपने घर वापस आ गए हैं. 2 महीने से विद्यार्थी अपने घर पर ही रह रहे हैं, लेकिन मकान मालिकों की ओर से रोज उन्हें किराए के पैसे देने के लिए फोन कर के दबाव बनाया जा रहा है.

खाली कमरों का किराया, rent for vaccant room
खाली कमरों का भी किरया देने का दबाव
author img

By

Published : May 30, 2020, 11:55 AM IST

झालावाड़. शहर में पढ़ाई के लिए किराए पर कमरा लेकर रहने वाले सैंकड़ों विद्यार्थियों के लिए लॉकडाउन में बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है. मकान मालिकों की ओर से विद्यार्थियों पर खाली कमरे का भी किराया चुकाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है.

खाली कमरों का भी किरया देने का दबाव

ग्रामीण क्षेत्रों से हर साल सैंकड़ो विद्यार्थी शिक्षा हासिल करने के लिए शहर की कॉलेजों में एडमिशन लेते हैं. शहर में ही किराये के कमरे को अपना नया ठिकाना बनाते हैं. जहां उन्हें किराये के रूप में मकान मालिकों को हजारों रुपए चुकाने पड़ते हैं. ऐसे में लॉकडाउन में शैक्षणिक कार्य बंद हो जाने के चलते गांव लौट चुके इन विद्यार्थियों को नई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इन विद्यार्थियों के कमरे में नहीं रहने के बावजूद भी मकान मालिक इनसे 2 महीने का किराया मांग रहा है. ऐसे में अब इन विद्यार्थियों की जेब पर एक महीने के 2000 से 2500 रुपए तक का बोझ पड़ रहा है.

पढ़ेंः कोटाः लैब टेक्नीशियन मिला कोरोना पॉजिटिव, इलाके में 31 मई तक लगा कर्फ्यू

झालावाड़ शहर में ऐसे सैकड़ों विद्यार्थी हैं जो जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र से शहर के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पॉलिटेक्निक कॉलेज और आईटीआई कॉलेज में पढ़ने के लिए आते हैं. लेकिन बीते 2 महीनों में घर पर होने के बावजूद उनको खाली कमरे का भी किराया चुकाने के लिए मकान मालिकों की तरफ से दबाव बनाया जा रहा है. ऐसे में विद्यार्थियों के लिए आर्थिक संकट के दौर में ओर भी बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है. विद्यार्थियों का कहना है कि सरकार और प्रशासन के कहने के बावजूद भी मकान मालिकों की तरफ से हमें किराए के लिए परेशान किया जा रहा है.

पढ़ेंः पेयजल कार्यों के लिए खर्च होंगे 50 करोड़, मुख्यमंत्री ने प्रस्ताव को दी मंजूरी

जबकि बीते 2 महीनों में हम इन कमरों में रहे भी नहीं है. सिर्फ हमारा सामान पड़ा हुआ है. मकान मालिकों की तरफ से हमें फोन करके हमपर किराया चुकाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है. विद्यार्थियों ने बताया कि वो ग्रामीण क्षेत्र से हैं और उनके परिवार में खेती का काम होता है. लेकिन लॉकडाउन की वजह से खेती में भी कोई खास कमाई नहीं हो पाई है. ऐसे में अब उनके लिए कमरे का किराया देना असंभव है. उसके बावजूद किराए के लिए परेशान किया जा रहा है. ऐसे में विद्यार्थियों ने किराया माफ करवाने की मांग की है.

झालावाड़. शहर में पढ़ाई के लिए किराए पर कमरा लेकर रहने वाले सैंकड़ों विद्यार्थियों के लिए लॉकडाउन में बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है. मकान मालिकों की ओर से विद्यार्थियों पर खाली कमरे का भी किराया चुकाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है.

खाली कमरों का भी किरया देने का दबाव

ग्रामीण क्षेत्रों से हर साल सैंकड़ो विद्यार्थी शिक्षा हासिल करने के लिए शहर की कॉलेजों में एडमिशन लेते हैं. शहर में ही किराये के कमरे को अपना नया ठिकाना बनाते हैं. जहां उन्हें किराये के रूप में मकान मालिकों को हजारों रुपए चुकाने पड़ते हैं. ऐसे में लॉकडाउन में शैक्षणिक कार्य बंद हो जाने के चलते गांव लौट चुके इन विद्यार्थियों को नई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इन विद्यार्थियों के कमरे में नहीं रहने के बावजूद भी मकान मालिक इनसे 2 महीने का किराया मांग रहा है. ऐसे में अब इन विद्यार्थियों की जेब पर एक महीने के 2000 से 2500 रुपए तक का बोझ पड़ रहा है.

पढ़ेंः कोटाः लैब टेक्नीशियन मिला कोरोना पॉजिटिव, इलाके में 31 मई तक लगा कर्फ्यू

झालावाड़ शहर में ऐसे सैकड़ों विद्यार्थी हैं जो जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र से शहर के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पॉलिटेक्निक कॉलेज और आईटीआई कॉलेज में पढ़ने के लिए आते हैं. लेकिन बीते 2 महीनों में घर पर होने के बावजूद उनको खाली कमरे का भी किराया चुकाने के लिए मकान मालिकों की तरफ से दबाव बनाया जा रहा है. ऐसे में विद्यार्थियों के लिए आर्थिक संकट के दौर में ओर भी बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है. विद्यार्थियों का कहना है कि सरकार और प्रशासन के कहने के बावजूद भी मकान मालिकों की तरफ से हमें किराए के लिए परेशान किया जा रहा है.

पढ़ेंः पेयजल कार्यों के लिए खर्च होंगे 50 करोड़, मुख्यमंत्री ने प्रस्ताव को दी मंजूरी

जबकि बीते 2 महीनों में हम इन कमरों में रहे भी नहीं है. सिर्फ हमारा सामान पड़ा हुआ है. मकान मालिकों की तरफ से हमें फोन करके हमपर किराया चुकाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है. विद्यार्थियों ने बताया कि वो ग्रामीण क्षेत्र से हैं और उनके परिवार में खेती का काम होता है. लेकिन लॉकडाउन की वजह से खेती में भी कोई खास कमाई नहीं हो पाई है. ऐसे में अब उनके लिए कमरे का किराया देना असंभव है. उसके बावजूद किराए के लिए परेशान किया जा रहा है. ऐसे में विद्यार्थियों ने किराया माफ करवाने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.