ETV Bharat / state

ग्रामीणों की कोरोना से जंग : गागरोन ग्राम पंचायत के 'योद्धाओं' ने दिखाई सजगता...कोरोना को किया पस्त - कोरोना वायरस न्यूज

ईटीवी भारत झालावाड़ शहर से 6 किलोमीटर दूर स्थित गागरोन ग्राम पंचायत पहुंचा. ग्राउंड रिपोर्ट में गांव के लोगों की सजगता और जागरूकता नजर आई. ईटीवी भारत ने जाना कि कोरोना वायरस को लेकर क्या ये ग्रामीण 'योद्धा' साबित हुए? देखें ये स्पेशल रिपोर्ट...

villagers fight against corona, fight against corona,gagron gram panchayat  news, jhalawar news, ग्रामीणों की कोरोना से जंग, झालावाड़ न्यूज, गागरोन ग्राम पंचायत न्यूज, ग्रामीण 'योद्धा न्यूज, कोरोना वायरस न्यूज, कोविड-19 न्यूज
ग्रामीणों की कोरोना से जंग
author img

By

Published : Jun 30, 2020, 11:57 AM IST

झालावाड़. शहर से 6 किलोमीटर दूर स्थित गागरोन ग्राम पंचायत ने वैश्विक महामारी कोरोना से बड़ी सूझबूझ से लड़ाई लड़ी है. गागरोन ग्राम पंचायत की आबादी करीब 4500 है. ऐसे में यहां कोरोना को लेकर लोगों ने सजगता से काम किया.

ग्रामीणों की कोरोना से जंग

लॉकडाउन की घोषणा होने के बाद जहां प्रशासन और सरपंच ने आशा सहयोगिनी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से घर-घर सर्वे करवाकर सोडियमहाइपोक्लोराइट का छिड़काव करवाया. वहीं, लोगों ने भी सजगता और जागरूकता का परिचय देते हुए गाइडलाइन की पालना की. ग्रामीण हर जगह सोशल डिस्टेंसिंग के नियम पालन करते नजर आए. ज्यादातर लोगों ने गमछे या रूमाल से मुंह ढक रखा था.

पढ़ें- कोरोना से ग्रामीणों की जंग : सूृझबूझ और जागरूकता के दम पर कोटकास्ता के ग्रामीण लड़ रहे कोरोना से जंग

गागरोन ग्राम पंचायत के सरपंच शोभाराम ने बताया कि लॉकडाउन की घोषणा होते ही ग्राम पंचायत के सभी गांवों में सर्वे करवाते हुए सैनिटाइजेशन करवाया गया. इसके अलावा सभी लोगों से घर घर जाकर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने की अपील की गई. साथ ही बाहर से आने वाले व्यक्ति की सूचना तुरंत प्रशासन व पंचायत को देने को कहा गया.

villagers fight against corona, fight against corona,gagron gram panchayat  news, jhalawar news, ग्रामीणों की कोरोना से जंग, झालावाड़ न्यूज, गागरोन ग्राम पंचायत न्यूज, ग्रामीण 'योद्धा न्यूज, कोरोना वायरस न्यूज, कोविड-19 न्यूज
मुंह पर मास्क और दूरी बनाकर बैठे लोग

प्रवासियों से होने वाले संक्रमण का रखा ध्यान...

गांव में लॉकडाउन के दौरान तकरीबन 40 से 45 प्रवासी यहां आए, जिन्हें पंचायत भवन, राजीव गांधी सेवा केंद्र व उनके ही घरों के बाहर क्वॉरेंटाइन करने की व्यवस्था की गई. गांव में इस दौरान जब दुकान के बाहर बैठे कई लोगों से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि उन्होंने बाहर निकलना बंद कर दिया. इसके अलावा वह हमेशा मुंह पर गमछा व रूमाल बांध कर बाहर निकलते हैं और लोगों से 2 गज की दूरी से ही बात करते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि इस दौरान राशन की व्यवस्था अच्छे से की गई. समय पर गेहूं व दाल उपलब्ध करवाई गई, जिसके चलते उन्हें ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा.

गागरोन ग्राम पंचायत में दुकानदारों से भी बात की तो उन्होंने बताया कि लॉकडाउन की घोषणा होने के बाद से वे प्रशासन द्वारा बताए गए समय के अनुसार ही दुकान खोलते हैं और इस दौरान उचित दूरी बनाते हुए ग्राहकों को सामान दे रहे हैं. साथ ही अपने और ग्राहक के हाथों पर भी लगातार सैनिटाइजर लगाते रहते हैं.

गांव के युवाओं ने बताया कि लॉक डाउन की घोषणा होने के बाद उन्होंने लकड़ियों और झाड़ियों का दरवाजा बनाते हुए गांव के मुख्य रास्तों को बंद कर दिया. जिससे कोई भी बाहरी व्यक्ति गांव के अंदर नहीं आ सके.

villagers fight against corona, fight against corona,gagron gram panchayat  news, jhalawar news, ग्रामीणों की कोरोना से जंग, झालावाड़ न्यूज, गागरोन ग्राम पंचायत न्यूज, ग्रामीण 'योद्धा न्यूज, कोरोना वायरस न्यूज, कोविड-19 न्यूज
मुंह पर कपड़ा लगाकर बैठा दुकानदार

पढ़ें- ऐसे कैसे कोरोना से जितेंगे हम! वैश्विक महामारी को लेकर इस गांव में बरती जा रही है घोर लापरवाही

गागरोन ग्राम पंचायत से बड़ी संख्या में दूधवाले झालावाड़ शहर में जाते हैं. ऐसे में हमने दूध वालों से बात की तो उन्होंने बताया कि पूरे लॉकडाउन के दौरान वो घर पर ही रहे, शहर में दूध नहीं लेकर गए. अब जब एक जून से छूट मिली है तो वे एहतियात के तौर पर मास्क लगाकर झालावाड़ शहर में दूध बेचने जाते हैं और वहां पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए दूध को बेचते हैं.

ऐसे में ग्रामीणों की सजगता से गागरोन ग्राम पंचायत कोरोना से अछूता रहा. लोगों ने कोरोना वायरस महामारी से बचाव के सारे उपाय और सभी महत्वपूर्ण कदम उठाए. जिसके चलते कोरोना की इस जंग में ग्रामीण 'योद्धा' साबित हुए.

झालावाड़. शहर से 6 किलोमीटर दूर स्थित गागरोन ग्राम पंचायत ने वैश्विक महामारी कोरोना से बड़ी सूझबूझ से लड़ाई लड़ी है. गागरोन ग्राम पंचायत की आबादी करीब 4500 है. ऐसे में यहां कोरोना को लेकर लोगों ने सजगता से काम किया.

ग्रामीणों की कोरोना से जंग

लॉकडाउन की घोषणा होने के बाद जहां प्रशासन और सरपंच ने आशा सहयोगिनी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से घर-घर सर्वे करवाकर सोडियमहाइपोक्लोराइट का छिड़काव करवाया. वहीं, लोगों ने भी सजगता और जागरूकता का परिचय देते हुए गाइडलाइन की पालना की. ग्रामीण हर जगह सोशल डिस्टेंसिंग के नियम पालन करते नजर आए. ज्यादातर लोगों ने गमछे या रूमाल से मुंह ढक रखा था.

पढ़ें- कोरोना से ग्रामीणों की जंग : सूृझबूझ और जागरूकता के दम पर कोटकास्ता के ग्रामीण लड़ रहे कोरोना से जंग

गागरोन ग्राम पंचायत के सरपंच शोभाराम ने बताया कि लॉकडाउन की घोषणा होते ही ग्राम पंचायत के सभी गांवों में सर्वे करवाते हुए सैनिटाइजेशन करवाया गया. इसके अलावा सभी लोगों से घर घर जाकर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने की अपील की गई. साथ ही बाहर से आने वाले व्यक्ति की सूचना तुरंत प्रशासन व पंचायत को देने को कहा गया.

villagers fight against corona, fight against corona,gagron gram panchayat  news, jhalawar news, ग्रामीणों की कोरोना से जंग, झालावाड़ न्यूज, गागरोन ग्राम पंचायत न्यूज, ग्रामीण 'योद्धा न्यूज, कोरोना वायरस न्यूज, कोविड-19 न्यूज
मुंह पर मास्क और दूरी बनाकर बैठे लोग

प्रवासियों से होने वाले संक्रमण का रखा ध्यान...

गांव में लॉकडाउन के दौरान तकरीबन 40 से 45 प्रवासी यहां आए, जिन्हें पंचायत भवन, राजीव गांधी सेवा केंद्र व उनके ही घरों के बाहर क्वॉरेंटाइन करने की व्यवस्था की गई. गांव में इस दौरान जब दुकान के बाहर बैठे कई लोगों से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि उन्होंने बाहर निकलना बंद कर दिया. इसके अलावा वह हमेशा मुंह पर गमछा व रूमाल बांध कर बाहर निकलते हैं और लोगों से 2 गज की दूरी से ही बात करते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि इस दौरान राशन की व्यवस्था अच्छे से की गई. समय पर गेहूं व दाल उपलब्ध करवाई गई, जिसके चलते उन्हें ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा.

गागरोन ग्राम पंचायत में दुकानदारों से भी बात की तो उन्होंने बताया कि लॉकडाउन की घोषणा होने के बाद से वे प्रशासन द्वारा बताए गए समय के अनुसार ही दुकान खोलते हैं और इस दौरान उचित दूरी बनाते हुए ग्राहकों को सामान दे रहे हैं. साथ ही अपने और ग्राहक के हाथों पर भी लगातार सैनिटाइजर लगाते रहते हैं.

गांव के युवाओं ने बताया कि लॉक डाउन की घोषणा होने के बाद उन्होंने लकड़ियों और झाड़ियों का दरवाजा बनाते हुए गांव के मुख्य रास्तों को बंद कर दिया. जिससे कोई भी बाहरी व्यक्ति गांव के अंदर नहीं आ सके.

villagers fight against corona, fight against corona,gagron gram panchayat  news, jhalawar news, ग्रामीणों की कोरोना से जंग, झालावाड़ न्यूज, गागरोन ग्राम पंचायत न्यूज, ग्रामीण 'योद्धा न्यूज, कोरोना वायरस न्यूज, कोविड-19 न्यूज
मुंह पर कपड़ा लगाकर बैठा दुकानदार

पढ़ें- ऐसे कैसे कोरोना से जितेंगे हम! वैश्विक महामारी को लेकर इस गांव में बरती जा रही है घोर लापरवाही

गागरोन ग्राम पंचायत से बड़ी संख्या में दूधवाले झालावाड़ शहर में जाते हैं. ऐसे में हमने दूध वालों से बात की तो उन्होंने बताया कि पूरे लॉकडाउन के दौरान वो घर पर ही रहे, शहर में दूध नहीं लेकर गए. अब जब एक जून से छूट मिली है तो वे एहतियात के तौर पर मास्क लगाकर झालावाड़ शहर में दूध बेचने जाते हैं और वहां पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए दूध को बेचते हैं.

ऐसे में ग्रामीणों की सजगता से गागरोन ग्राम पंचायत कोरोना से अछूता रहा. लोगों ने कोरोना वायरस महामारी से बचाव के सारे उपाय और सभी महत्वपूर्ण कदम उठाए. जिसके चलते कोरोना की इस जंग में ग्रामीण 'योद्धा' साबित हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.