झालावाड़. जिले के आबकारी थाना भवानी मंडी ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की. इस दौरान एक कंटेनर से करीब 26 लाख रुपए कीमत की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की गई. वहीं, कार्रवाई के दौरान आबकारी विभाग की गाड़ी को देख मौके से कंटेनर चालक फरार हो गया. फिलहाल आबकारी विभाग ने मामला दर्ज कर लिया है. बताया गया कि ये पूरी कार्रवाई झालावाड़ के आबकारी निरीक्षक चेतन कुमार और जमादार प्रकाश गुर्जर के नेतृत्व में की गई.
मामले में जानकारी देते हुए जिला आबकारी अधिकारी रियाजउद्दीन उस्मानी ने बताया कि सूत्रों से सूचना मिली थी कि झालावाड़ जिले में अवैध शराब की तस्करी की जाने वाली है. जिसको लेकर गुरुवार से ही जिले में नाकेबंदी कर जमादार प्रकाश गुर्जर आबकारी विभाग के जाब्ते के साथ जगह-जगह दबिश देकर वाहन की तलाश में जुटे थे. वहीं, शुक्रवार को तलाशी के दौरान हाईवे पर एक कंटेनर को रोका गया तो कंटेनर का चालक कंटेनर को छोड़कर वहां से फरार हो गया.
इसे भी पढ़ें - Excise action in kota: कंटेनर से तस्करी कर दिल्ली से गुजरात ले जाई जा रही थी 50 लाख की अंग्रेजी शराब, आबकारी विभाग ने ऐसे किया जब्त
वहीं, तलाशी के दौरान कंटेनर से विभीन्न कंपनियों की अंग्रेजी शराब की पेटियां बरामद की गई. जिसकी अनुमानित कीमत करीब 26 लाख 35 हजार 440 रुपए आकी जा रही है. इधर, विभाग ने जब्त कंटेनर को झालावाड़ के आबकारी थाने में लाया है. ऐसे में अब यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर ये शराब की जिले में कहां और किसे सप्लाई की जाने वाली थी.