झालावाड़ (झालरापाटन). जिले के झालरापाटन में मंगलवार को दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों (Shop worker Shot in Jhalawar) ने कपड़ा दुकान में घुसकर कर्मचारी पर फायरिंग कर दी. गोली लगने से दुकान का कर्मचारी राजू प्रजापति घायल हो गया, जिसे गंभीर हालत में झालावाड़ जिला अस्पताल रेफर किया गया है. जहां उसका इलाज जारी है.
व्यापारी के पुत्र ने बताया कि वह और उसका नौकर राजू प्रजापति दुकान पर बैठे थे. इसी दौरान करीब 6 बदमाश दो बाइकों पर सवार होकर मुंह पर कपड़ा बांधे दुकान में घुस आए. अंदर आते ही उन्होंने राजू प्रजापति पर फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गए. घटना में राजू के पैर में गोली लगी है और सिर में भी चोट आई है. अचानक हुई घटना से इलाके में सनसनी फैल गई और दुकानदारों में हड़कंप मच गया. पुलिस को घटना की सूचना दी गई.
पढ़ें. भोंडसी से अलवर जेल में शिफ्ट होने के लिए बदमाशों ने करवाई थी फायरिंग...दो गिरफ्तार
सूचना पर झालरापाटन थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायल युवक को जिला अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया. जिसके बाद डीएसपी ब्रजमोहन मीणा भी मौके पर पहुंचे और दुकान मालिक से मामले की पूरी जानकारी ली. डीएसपी बृजमोहन मीणा ने बताया कि बाइक सवार 6 बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है. घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें गठित की गईं हैं. बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फायरिंग के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है.