झालावाड़: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग में कई दिनों से चल रहे धरने प्रदर्शन की तर्ज पर झालावाड़ में भी शाहीन बाग की शुरुआत हुई है, जिसमें झालावाड़ जिले के अनेक क्षेत्रों की महिलाएं शाम 7 बजे से 10 बजे तक मामा-भांजा दरगाह के पास प्रदर्शन में शामिल हो रही है.
इस प्रदर्शन में दिन प्रतिदिन लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसके अलावा रोज अलग-अलग वक्ताओं को यहां पर आमंत्रित किया जाता है और CAA, NRC और NPR की जानकारियां लोगों को दी जाती है. प्रदर्शन की कन्वीनर डॉ. जेबा आलम ने बताया कि यहां पर शाहीन बाग एक तरीके का कौमी मंच है. जहां पर सभी धर्मों और समाज के लोग आकर देश के खिलाफ आने वाले कानूनों को लेकर जनता को जागरूक करेंगे.
पढे़ं- अब कोई भी घटना हो या वारदात...15 मिनट में पहुंचेगी राजस्थान पुलिस, लागू होने जा रहा ये सिस्टम
इसी के साथ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को धर्म के आधार पर बांटना चाहते हैं. ऐसे में हम शाहीन बाग के माध्यम से सभी को जोड़ने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि जब तक यह कानून बदल नहीं जाता, तब तक शाहीन बाग का प्रदर्शन चलता रहेगा. उन्होंने बताया कि शाहीन बाग के इस प्रदर्शन में उनको सभी समाजों और धर्मों के लोगों का समर्थन मिल रहा है.