झालावाड़. पुलिस ने चोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जिले की तीन पुलिस थानों की टीम ने उन्हेल क्षेत्र के जरायम पेशा कंजर बदमाशों के डेरों में दबिश दी, जिसमें जंगल में छुपाई गई चोरी की 17 बाइकें और एक ट्रैक्टर बरामद हुआ. इस दौरान पुलिस ने 100 लीटर अवैध हथकढ़ शराब भी बरामद की है. वहीं पुलिस कार्रवाई के दौरान मौके से आठ नामजद कंजर बदमाश फरार होने में कामयाब हो गए.
यह भी पढ़ें: डकैती की साजिश रचने वाले 5 हार्डकोर अपराधी गिरफ्तार
मामले का खुलासा करते हुए गंगधार डीएसपी बृजमोहन मीणा ने बताया, झालावाड़ एसपी डॉ. किरण सिद्धू के निर्देश पर जिले भर में अवैध कार्यों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में मुखबिर के जरिए पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि उन्हेल थाना क्षेत्र के बामन देवरिया कंजर इलाकों के डेरों में विभिन्न स्थानों से चोरी की गई बाइकें छिपाई गई हैं.
इस पर पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से जिले के तीन पुलिस सर्किल के चार पुलिस थानों की संयुक्त टीम बनाकर कंजर डेरों के जंगल में दबिश दी. पुलिस को जंगल में छुपा कर रखी गई चोरी की 17 बाइक और एक ट्रैक्टर बरामद हुआ है. साथ ही 100 लीटर अवैध हथकढ़ शराब भी पुलिस ने बरामद की है. पुलिस कार्रवाई के दौरान मौके से आठ कंजर बदमाश फरार होने में कामयाब रहे, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.