झालावाड़. जिले में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. साथ ही जिले में खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया गया.
मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले राष्ट्रीय खेल दिवस पर शनिवार को झालावाड़ के विजयाराजे सिंधिया राजकीय खेल संकुल में संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मेजर ध्यानचंद के तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया गया.
जिला खेल अधिकारी कृपा शंकर शर्मा ने बताया कि मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय खेल दिवस खेल संकुल में मनाया गया. इसके तहत सर्वप्रथम मेजर ध्यानचंद की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनको श्रद्धांजलि दी गई. उसके बाद मेजर ध्यानचंद और खेल को लेकर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें जिले भर के सभी खेल संघों के पदाधिकारियों ने भाग लिया.
पढ़ें- SPECIAL: Unlock होते ही लोग हुए बेपरवाह, अगस्त महीने में हर दिन सामने आ रहे 50 नए मामले
संगोष्ठी में खेल की गतिविधियों के बारे में जानकारियां दी गई. साथ ही जिले में बड़े आयोजन करवाने को लेकर चर्चा की गई. संगोष्ठी में खेल की नई प्रतिभाओं को ज्यादा से ज्यादा अवसर देने को लेकर भी चर्चा की गई. वहीं वक्ताओं की ओर से मेजर ध्यानचंद के जीवन पर भी प्रकाश डाला गया. कार्यक्रम के अंत में विभाग की तरफ से जिले में खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र भेंट करके सम्मानित किया गया.