ETV Bharat / state

झालावाड़ जिला अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड ने की आत्महत्या

झालावाड़ जिला अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड ने आत्महत्या (Security guard committed suicide ) कर ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए मोर्चरी में रखवाया है.

Security guard committed suicide,  Jhalawar district hospital
जिला अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड ने की आत्महत्या.
author img

By

Published : Jul 26, 2023, 3:52 PM IST

झालावाड़. जिला अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड ने मंगलवार देर रात आत्महत्या कर ली. तालाब के किनारे बैठे लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन देर रात होने के कारण शव बरामद करने के लिए सर्च ऑपरेशन नहीं चलाया जा सका.

कोतवाली थाना प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि देर रात जिला अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड की ओर से आत्महत्या करने की जानकारी मिली. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सिक्योरिटी गार्ड प्रमोद सोलंकी के शव को बरामद करने के लिए खोजबीन शुरू की गई, लेकिन अंधेरा होने के कारण शव बरामद नहीं किया जा सका. इस पर बुधवार सुबह झालावाड़ जिले की एसडीआरएफ टीम को मौके पर बुलाया गया, इसके बाद तालाब में सर्च ऑपरेशन चलाकर सिक्योरिटी गार्ड केशव को बरामद कर लिया गया.

पढ़ेंः थाना में गोली लगने से सिपाही की मौत, हादसा या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस

थानाधिकारी ने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड प्रमोद सोलंकी की ओर से आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं लगाया जा सका है. पुलिस ने शव को बरामद करने के बाद मोर्चरी में रखवाया है, जहां परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा. थानाधिकारी ने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड ने आत्महत्या क्यों की, इसके कारणों की जांच की जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बता दें कि जुलाई माह में कोतवाली थाना क्षेत्र में आत्महत्या का यह दूसरा मामला है. इससे पहले भी संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवती के शव को बरामद किया गया था.

झालावाड़. जिला अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड ने मंगलवार देर रात आत्महत्या कर ली. तालाब के किनारे बैठे लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन देर रात होने के कारण शव बरामद करने के लिए सर्च ऑपरेशन नहीं चलाया जा सका.

कोतवाली थाना प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि देर रात जिला अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड की ओर से आत्महत्या करने की जानकारी मिली. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सिक्योरिटी गार्ड प्रमोद सोलंकी के शव को बरामद करने के लिए खोजबीन शुरू की गई, लेकिन अंधेरा होने के कारण शव बरामद नहीं किया जा सका. इस पर बुधवार सुबह झालावाड़ जिले की एसडीआरएफ टीम को मौके पर बुलाया गया, इसके बाद तालाब में सर्च ऑपरेशन चलाकर सिक्योरिटी गार्ड केशव को बरामद कर लिया गया.

पढ़ेंः थाना में गोली लगने से सिपाही की मौत, हादसा या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस

थानाधिकारी ने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड प्रमोद सोलंकी की ओर से आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं लगाया जा सका है. पुलिस ने शव को बरामद करने के बाद मोर्चरी में रखवाया है, जहां परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा. थानाधिकारी ने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड ने आत्महत्या क्यों की, इसके कारणों की जांच की जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बता दें कि जुलाई माह में कोतवाली थाना क्षेत्र में आत्महत्या का यह दूसरा मामला है. इससे पहले भी संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवती के शव को बरामद किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.