झालावाड़. जिले के मिनी सचिवालय में प्रभारी सचिव राजेश यादव की ओर से जिले के अधिकारियों की बैठक ली गई. जिसमें उन्होंने कोरोना की रोकथाम के लिए अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए और अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा भी की. कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम और विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक जिले के प्रभारी सचिव राजेश यादव की अध्यक्षता में रविवार को मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई.
प्रभारी सचिव ने कहा कि इस महामारी के दौरान हम सब का मकसद कोरोना पर अंकुश लगाना होना चाहिए. वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए कोरोना की रोकथाम का उपाय मुंह पर मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग है. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कार्यालय के प्रभारी की जिम्मेदारी तय की जाए. राजकीय कार्यालयों में आने वाले सभी अधिकारी, कर्मचारी और अन्य आगन्तुकों को मुंह पर मास्क लगाना, सोशल डिस्टेसिंग की पालना करना अनिवार्य होना चाहिए. निरीक्षण के दौरान कोई कार्मिक या आगन्तुक बिना मास्क के कार्यालय में पाया जाता है तो इसके लिए कार्यालय के प्रभारी जिम्मेदार होंगे.
उन्होंने जिला कलेक्टर को निर्देश दिए कि कोरोना की रोकथाम के लिए बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेशन, हाट बाजार, अस्पताल जहां अधिक चहल पहल रहती है, वहां पर टीम लगाकर कोरोना के संबंध में राज्य सरकार और चिकित्सा विभाग की ओर से जारी दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित कराएं. साथ ही रोडवेज डिपो के वाहन चालक और कन्डेक्टर परिवहन करते समय यात्रियों से कोरोना गाइड लाइन की पालना करवाएं. उन्होंने विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं पर ध्यान केन्द्रीत करें ओर उनमें प्रगति लाएं.
पढ़ें- राम मंदिर निर्माणः झालावाड़ के प्राचीन मंदिर से भेजी गई पवित्र मिट्टी
प्रभारी सचिव ने मानसून को ध्यान में रखते हुए आपदा प्रबंधन के सभी इन्तजामात करने के निर्देश दिए. उन्होंने उप वन संरक्षक को निर्देशित किया कि वे इस मानसून के दौरान जिले में हरियाली बढ़ाने के लिए सभी राजकीय कार्यालय, अस्पताल, स्कूल, आंगनबाडी जहां चारदीवारी है वहां अधिक से अधिक पौधे लगवाना सुनिश्चित करें.
प्रभारी सचिव ने इस दौरान मनरेगा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, चिकित्सा, जनता जल योजना, पालनहार, मुख्यमंत्री युवा संबल योजना, खाद्य सुरक्षा योजना सहित विद्युत, सार्वजनिक निर्माण, कृषि, पशुपालन, श्रम, नगरपरिषद आदि विभागों की ओर से संचालित योजनाओं की समीक्षा की.
पढ़ें- झालावाड़: कोरोना के 5 नए मामले आए सामने, कुल संख्या हुई 571
बैठक के दौरान जिला कलेक्टर निकया गोहाएन ने पॉवर प्रजेन्टेशन के माध्यम से कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले में किए जा रहे उपायो और आईईसी गतिविधियों पर प्रकाश डाला. वहीं, विभागीय अधिकारियों की ओर से उनके विभाग से संबंधित योजनाओं की प्रगति भी पावर पाइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से प्रस्तुत की गई. इस दौरान कोरोना प्रचार सामग्री कैरी बेग का वितरण भी किया गया.
जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू ने कोरोना और अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस विभाग की ओर से किए जा रहे उपायों और कार्यों की जानकारी दी. बैठक में उप वन संरक्षक हेमन्त सिंह, अतिरिक्त जिला कलेक्टर दाताराम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामजीवन मीणा सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे.