झालावाड़. पंचायती राज चुनाव के दूसरे चरण के तहत झालावाड़ की तीन पंचायत समितियों में मतदान समाप्त हो चुका है. झालावाड़ की पिड़ावा, अकलेरा और झालरापाटन पंचायत समिति की 91 ग्राम पंचायतों में चुनाव हुए. जहां पर लोग सुबह 8:00 बजे से ही भारी संख्या में मतदान करने के लिए पहुंचे थे.
दूसरे चरण में झालावाड़ की झालरापाटन पंचायत समिति कि 30 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 262 और पंच पद के लिए 599, अकलेरा पंचायत समिति की 17 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 102 और पंच पद के लिए 529, वहीं पिड़ावा पंचायत समिति के 40 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 334 और पंच पद के लिए 1070 उम्मीदवार खड़े हुए थे.
पढ़ेंः राजस्थान में कंफ्यूज और खेमों में बंटी सरकार, जनता को भुगतना पड़ रहा खामियाजा : अर्जुन राम मेघवाल
बता दें कि मतदान के लिए इन तीनों पंचायत समितियों में 337 बूथ बनाए गए थे. जहां पर 3 लाख 10 हजार मतदाताओं ने गांव की सरकार के लिए वोट किया. ऐसे में 91 ग्राम पंचायतो में सरपंच पद के लिए कुल 698 और पंच पद के लिए 2198 प्रत्याशी मैदान में रहे. वहीं दूसरे चरण में 4 बजे तक पिड़ावा पंचायत समिति में 60 प्रतिशत, झालरापाटन में 53 प्रतिशत और अकलेरा में 55 प्रतिशत मतदान हुआ.