झालावाड़. जिले के खेल संकुल में खाद्य नागरिक एवं आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा ने माडा योजना के तहत 10 वीं और 12वीं में 65 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाली अनुसूचित जनजाति की 53 छात्राओं को नि:शुल्क स्कूटी वितरित की.
इस दौरान मीणा ने कार्यक्रम में आई छात्राओं का मनोबल भी बढ़ाया. साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से 65 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली अनुसूचित जनजाति की छात्राओं को स्कूटी वितरण तो बहुत छोटा इनाम है. आप सभी और अधिक मेहनत करके इससे भी बड़ा इनाम प्राप्त कर सकती हैं और जिले का नाम रोशन कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः अनुच्छेद 370 हटने से सबसे ज्यादा नुकसान कश्मीरी पंडितों को...मानवेंद्र सिंह तो यही कह रहे हैं
इस दौरान मीणा ने छात्राओं को स्कूटी के साथ-साथ सुरक्षा की दृष्टि से हेलमेट वितरित हुए कहा कि हमारी सुरक्षा हमारे हाथ में है. सड़क पर वाहन चलाते समय हेलमेट लगाना और यातायात के नियमों का पालन करना नैतिक जिम्मेदारी है. इसलिए वाहन चलाते समय यातायात के नियमों का पालन करें.