झालावाड़. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में नगरीय निकाय आम चुनाव 2020 सम्पन्न कराने के लिए रिटर्निंग अधिकारी और सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) निकया गोहाएन ने बताया कि नगर परिषद झालावाड़ के लिए उपखंड अधिकारी मुहम्मद जुनैद को रिटर्निंग अधिकारी (आरओ) और तहसीलदार झालरापाटन (कार्यवाहक) गोपाल सिंह हाड़ा को सहायक रिटर्निंग अधिकारी (एआरओ) नियुक्त किया गया है.
इसी प्रकार नगर पालिका झालरापाटन के लिए उपखंड अधिकारी असनावर रतनलाल योगी को आरओ और तहसीलदार असनावर चिरंजीलाल शर्मा को एआरओ, नगर पालिका भवानी मण्डी के लिए उपखंड अधिकारी भवानी मण्डी रामप्रकाश को आरओ और तहसीलदार पचपहाड़ राजेन्द्र मीणा को एआरओ नियुक्त किया गया है.
पढ़ेंः झालावाड़: मिलावटखोरों की सूचना देने वाले को मिलेगा 51 हजार का इनाम...
वहीं, नगर पालिका अकलेरा के लिए उपखण्ड अधिकारी अकलेरा संतोष कुमार मीणा को आरओ और तहसीलदार अकलेरा रामनिवास मीणा को एआरओ, नगर पालिका पिड़ावा के लिए उपखण्ड अधिकारी पिड़ावा मनीषा तिवारी को रिटर्निंग अधिकारी और तहसीलदार पिड़ावा (कार्यवाहक) लक्ष्मीनारायण प्रजापति को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है.