झालावाड़. जिले के झालरापाटन में रविवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया. वहीं, इस दौरान सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों की समस्याओं पर मंथन के साथ ही पुलिस सेवाओं में सुधार के लिए कई सुझाव भी दिए. इस कार्यक्रम में कोटा रेंज के कई सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए. जिन्हें सम्मानित किया गया. दरअसल, झालावाड़ शहर की सामाजिक संस्था युगांतर सेवा और जन कल्याण संस्थान के बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम में कोटा रेंज के कई रिटायर्ड पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. इस दौरान रिटायर्ड पुलिसकर्मियों ने अपनी बातें रखी.
रिटायर्ड पुलिस अधिकारी नवनीत महर्षि ने कहा कि पुलिस की नौकरी एक मात्र ऐसी सेवा है, जिसमें न तो नौकरी के दौरान और न ही नौकरी के बाद कर्मचारी को समाज में सम्मान मिलता है. जबकि हार्ड ड्यूटी करते हुए पुलिसकर्मी कई सेवा और सुरक्षा के कामों में जुटे रहते हैं. वहीं, एक अन्य सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि वे लोग पुलिस की सेवा में इसलिए आए थे कि वे जनता की सेवा करना चाहते थे. लेकिन कई पुलिस कर्मचारियों को अधिकारियों के बंगलों और घरों पर बेगारी के काम में लगा दिया जाता है. जिससे उनकी सेवा का लाभ पूरी तरह से जनता को नहीं मिल पाता है.
इसे भी पढ़ें - जयपुर के कोतवाली थाने से नौकरी की शुरूआत करने वाले कांस्टेबल थानेदार बनकर हुए रिटायर्ड
वहीं, रिटायर्ड कर्मियों ने वर्तमान समय की राजनीति पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वर्तमान समय में राजनीति इतनी गंदी हो गई है कि पुलिस पर काम के समय काफी दबाव होता है. इसके बावजूद इस समय भी पुलिस अच्छा काम कर रही है. इधर, कार्यक्रम के आयोजक और युगांतर सेवा संस्थान के प्रमुख प्रमोद शर्मा का भी रिटायर्ड पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्वागत कर आभार जताया.