झालावाड़. शहर के राधारमण मंदिर इलाके में मंगलवार को अपने घर के बाहर खड़े पेंशनर व्याख्याता पर बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. तीनों बदमाश हमला कर मौके से फरार हो गए. घायल श्यामसुंदर शर्मा को परिजन जिला अस्पताल लाए, जहां उनका उपचार जारी है. रिटार्यड व्याख्याता पर हमले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें हमलावर उन पर वार करते नजर आ रहे हैं.
उधर मामले की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा भी जिला अस्पताल पहुंचे और घायल से मामले की जानकारी ली. वहीं घायल व्याख्याता श्याम सुंदर शर्मा ने बताया कि वह राधारमण मंदिर इलाके में स्थित अपने मकान के बाहर खड़ा हुआ था. उसी दौरान बाइक पर सवार होकर तीन युवक आए और अचानक ताबड़तोड़ चाकुओं से उस पर हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए.
पढ़ें: कोटा के इटावा में बेखौफ बदमाशों ने दंपती को चाकूओं से गोदा, पत्नी की मौत...पति की हालत नाजुक
उन्होंने बताया कि इससे पहले वह नए मकान की पुताई करवाने ठेकेदार से घर के अंदर ही बातचीत कर रहे थे. उन्होंने अपने मकान की पुताई करवाने के लिए कालू नाम के ठेकेदार को ठेका दिया था, लेकिन उसके द्वारा पिछले चार-पांच दिनों से काम नहीं किया जा रहा था. बाद में शिक्षक ने ठेकेदार को काम करने से मना कर दिया. इधर चाकूबाजी की वारदात में शिक्षक श्यामसुंदर के हाथों और जांघ में गंभीर चोट आई है. एएसपी चिरंजीलाल मीणा ने बताया कि पेंशनर शिक्षक पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने घर के बाहर ही चाकू से हमला किया था. घायल शिक्षक का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.