ETV Bharat / state

झालावाड़: 77 सैंपलों की रिपोर्ट भी आई नेगेटिव, लगातार दूसरे दिन पॉजिटिव केस नहीं - झालावाड़ कोरोना अपडेट

कोरोना पॉजिटिव मामलों लेकर झालावाड़ के लिए गुरुवार का दिन राहत भरा रहा. जिले में 77 लोगों के सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. झालावाड़ में लगातार दूसरे दिन कोई भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया है.

rajasthan news, jhalawar corona news, झालावाड़ कोरोना समाचार
झालावाड़ में 77 सैंपलों की रिपोर्ट आयी नेगेटिव
author img

By

Published : Apr 17, 2020, 12:17 AM IST

झालावाड़. दिनोंदिन बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच झालावाड़ के लिए गुरुवार को राहत की खबर आई. जिले में एक भी नया कोरोना संक्रमित व्यक्ति नहीं पाया गया. वहीं चिकित्सा विभाग की ओर से लिए गए 77 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसके बाद प्रशासन ने भी थोड़ी राहत की सांस ली है. झालावाड़ में लगातार दूसरे दिन एक भी कोरोना वायरस नहीं पाया गया है.

ये पढ़ें: कोरोना में सियासी वायरस हावी, राठौड़ का मंत्री रघु शर्मा पर जुबानी हमला, कहा- आवेश में मत आओ

जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि गुरुवार को झालावाड़ लेबोरेटरी में कुल 77 सैंपल आये थे. इनमें से 25 सैंपल पिड़ावा से, 19 सैंपल झालावाड़ से, 4 सैंपल असनावर से, 9 सैम्पल डूंगर गांव से, 1 सैंपल सुनेल से, 14 सैम्पल खानपुर तथा 5 सैंपल बारां जिले से आये थे. इन सभी सैंपल की रिपोर्ट सामने आ चुकी है. जिसमें सभी लोग नेगेटिव पाए गए हैं.

ये पढ़ें:VC में बोले गहलोत- रोजाना होंगे 10 हजार Corona test, क्वॉरेंटाइन का मतलब यह नहीं कि उन्हें जबरन कहीं ले जाया जाएगा

बता दें कि, झालावाड़ में कुल 17 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. यह सभी लोग जिले के पिडावा कस्बे के रहने वाले हैं. ऐसे में जिला प्रशासन की ओर से बड़े स्तर पर लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं. उनकी जांच की जा रही है.

झालावाड़. दिनोंदिन बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच झालावाड़ के लिए गुरुवार को राहत की खबर आई. जिले में एक भी नया कोरोना संक्रमित व्यक्ति नहीं पाया गया. वहीं चिकित्सा विभाग की ओर से लिए गए 77 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसके बाद प्रशासन ने भी थोड़ी राहत की सांस ली है. झालावाड़ में लगातार दूसरे दिन एक भी कोरोना वायरस नहीं पाया गया है.

ये पढ़ें: कोरोना में सियासी वायरस हावी, राठौड़ का मंत्री रघु शर्मा पर जुबानी हमला, कहा- आवेश में मत आओ

जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि गुरुवार को झालावाड़ लेबोरेटरी में कुल 77 सैंपल आये थे. इनमें से 25 सैंपल पिड़ावा से, 19 सैंपल झालावाड़ से, 4 सैंपल असनावर से, 9 सैम्पल डूंगर गांव से, 1 सैंपल सुनेल से, 14 सैम्पल खानपुर तथा 5 सैंपल बारां जिले से आये थे. इन सभी सैंपल की रिपोर्ट सामने आ चुकी है. जिसमें सभी लोग नेगेटिव पाए गए हैं.

ये पढ़ें:VC में बोले गहलोत- रोजाना होंगे 10 हजार Corona test, क्वॉरेंटाइन का मतलब यह नहीं कि उन्हें जबरन कहीं ले जाया जाएगा

बता दें कि, झालावाड़ में कुल 17 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. यह सभी लोग जिले के पिडावा कस्बे के रहने वाले हैं. ऐसे में जिला प्रशासन की ओर से बड़े स्तर पर लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं. उनकी जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.