ETV Bharat / state

प्रीडीएलएड परीक्षा का आयोजन आज,राज्य में 6 लाख अभ्यर्थी देंगे शिक्षक बनने की पात्रता परीक्षा

आज सोमवार को प्रीडीएलएड की परीक्षा का आयोजन होने जा रहा है. इसमें छह लाख परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है. इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है. परीक्षा दोपहर दो बजे से शुरू होकर शाम पांच बजे संपन्न होगा.

Rajasthan Pre DElED entrance exam today
प्रीडीएलएड परीक्षा का आयोजन आज
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 28, 2023, 9:29 AM IST

झालावाड़. पंजीयक शिक्षा विभाग, बीकानेर की ओर से आयोजित की जाने वाली प्रीडीएलएड परीक्षा आज सोमवार को आयोजित होगी. प्राथमिक शिक्षक के लिए आयोजित होने वाली इस पात्रता परीक्षा में राज्य के लगभग 6 लाख विद्यार्थी भाग लेंगे. वहीं झालावाड़ जिले में इस परीक्षा के लिए लगभग 13,000 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इधर परीक्षा के नोडल अधिकारी सुरेंद्र कुमार जैन ने बताया कि पंजीयक विभाग की ओर से आयोजित की जाने वाली प्रीडीएलएड परीक्षा के लिए जिले भर में 52 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

इसके साथ ही परीक्षा को संपन्न करने के लिए 11 प्राधिकृत अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है. वहीं परीक्षा केदो पर अनुचित साधनों के प्रयोग को रोकने के लिए दो पुलिस कर्मियों को भी तैनात किया गया है. इस परीक्षा का आयोजन आज सोमवार को दोपहर 2 से सांय 5 बजे तक किया जाएगा. परीक्षा के सफल आयोजन कराने के लिए एक दिन पूर्व ही राज्य पर्यवेक्षक दल के सदस्य जयदेव सिंह तथा प्रचंड शर्मा ने जिले के परीक्षा केदो का दौरा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे.

पढ़ें Nurses Strike in Jhalawar : अनिश्चितकाल धरना 15वें दिन भी जारी, आज से 2 घंटे के कार्य बहिष्कार का ऐलान

राज्य में लगभग 6 लाख अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं. इस परीक्षा के लिए जिले के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है.बता दें कि प्राथमिक कक्षाओं में शिक्षक बनने के लिए यह एक पात्रता परीक्षा होती है.इस परीक्षा के बाद डीएलएड पाठ्यक्रम में एडमिशन होता है. डीएलएड करने के पश्चात प्राथमिक शिक्षक बनने की पात्रता विद्यार्थी रखता है.

झालावाड़. पंजीयक शिक्षा विभाग, बीकानेर की ओर से आयोजित की जाने वाली प्रीडीएलएड परीक्षा आज सोमवार को आयोजित होगी. प्राथमिक शिक्षक के लिए आयोजित होने वाली इस पात्रता परीक्षा में राज्य के लगभग 6 लाख विद्यार्थी भाग लेंगे. वहीं झालावाड़ जिले में इस परीक्षा के लिए लगभग 13,000 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इधर परीक्षा के नोडल अधिकारी सुरेंद्र कुमार जैन ने बताया कि पंजीयक विभाग की ओर से आयोजित की जाने वाली प्रीडीएलएड परीक्षा के लिए जिले भर में 52 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

इसके साथ ही परीक्षा को संपन्न करने के लिए 11 प्राधिकृत अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है. वहीं परीक्षा केदो पर अनुचित साधनों के प्रयोग को रोकने के लिए दो पुलिस कर्मियों को भी तैनात किया गया है. इस परीक्षा का आयोजन आज सोमवार को दोपहर 2 से सांय 5 बजे तक किया जाएगा. परीक्षा के सफल आयोजन कराने के लिए एक दिन पूर्व ही राज्य पर्यवेक्षक दल के सदस्य जयदेव सिंह तथा प्रचंड शर्मा ने जिले के परीक्षा केदो का दौरा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे.

पढ़ें Nurses Strike in Jhalawar : अनिश्चितकाल धरना 15वें दिन भी जारी, आज से 2 घंटे के कार्य बहिष्कार का ऐलान

राज्य में लगभग 6 लाख अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं. इस परीक्षा के लिए जिले के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है.बता दें कि प्राथमिक कक्षाओं में शिक्षक बनने के लिए यह एक पात्रता परीक्षा होती है.इस परीक्षा के बाद डीएलएड पाठ्यक्रम में एडमिशन होता है. डीएलएड करने के पश्चात प्राथमिक शिक्षक बनने की पात्रता विद्यार्थी रखता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.