झालावाड़. जिले में कांग्रेस नेता सुरेश गुर्जर के खिलाफ खानपुर थाने में मुकदमा दर्ज करने के विरोध में कांग्रेसियों का प्रदर्शन उग्र हो गया (Protest in Jhalawar) है. कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान जमकर पत्थरबाजी की. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े. पत्थरबाजी के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को भी हल्की चोट आई है. पुलिस प्रदर्शनकारियों और हालात को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है.
24 मई को तिरंगा यात्रा निकालने के दौरान कांग्रेस नेता सुरेश गुर्जर और खानपुर थाना अधिकारी कमल सिंह के बीच बहस हो गई थी. आरोप है कि कांग्रेस नेता सुरेश गुर्जर ने थानाधिकारी को अपशब्द कह दिए थे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस मामले में खानपुर थाने में सुरेश गुर्जर के खिलाफ राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज कर लिया गया. जिसके विरोध में गुरुवार को कांग्रेसियों ने खानपुर में धरना प्रदर्शन दिया.