झालावाड़. मनोहर थाना कस्बे में गुरुवार सुबह हल्की बूंदाबांदी हुई. वहीं शाम को भी हुई रिमझिम बारिश और सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है. तेज बारिश का दौर देर रात तक रुक-रुक कर जारी रहा. बारिश और हवा की वजह से कई गांवों में 18 घंटे से अधिक बिजली गुल रही.
क्षेत्र में सुबह हल्की बारिश हुई. वहीं बादल छाए रहने से अधिकतम तापमान में 1 डिग्री बढ़ोतरी हुई. यहां अधिकांश जगह रात का पारा 10 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. दिन का तापमान 18 डिग्री दर्ज किया गया. तेज हवा के साथ बारिश के कारण क्षेत्र के लगभग 120 गांव से अधिक गांव में बिजली गुल रही. जिसके कारण घरों के कई घरेलू काम बाधित रहें. बिजली गुल होने से सरकारी, अर्द्ध सरकारी कार्य बाधित रहें.
यह भी पढे़ं. झालावाड़: सरेड़ी सरंपच का 'रिपोर्ट कार्ड'... विकास के दावों को ग्रामीणों ने दिखाया आईना
बिजली विभाग की टीम क्षेत्र में हुए बिजली की समस्या को दुरुस्त करने के लिए पहुंच रही है. बिजली विभाग के अभियंता कुलदीप सिंह ने बताया कि लगभग बिजली को गुल हुए 18 घंटे से अधिक हो चुके हैं. बिजली को सुचारू रूप से चालू करने के लिए टीम पहुंच चुकी है लेकिन घना कोहरा छाए रहने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.