ETV Bharat / state

स्पेशल: 'काले सोने' के किसानों पर पड़ रही दोहरी मार, देर से पट्टे जारी होने से गड़बड़ाया पूरा गणित - Rajasthan News

झालावाड़ जिले में करीब 320 गांवों में अफीम की खेती होती है, जिसमें में करीब 1950 किसानों को पट्टा वितरित किए जाते हैं. लेकिन जिले में अफीम की खेती करने वाले किसान इस साल खासे परेशान नजर आ रहे हैं, जिसके कई कारण हैं. देखे ईटीवी भारत की रिपोर्ट...

अफीम के किसान, झालावाड़ अफीम खेती का पट्टा, lease for Poppy farming, Poppy farmers Jhalawar
काले सोने के किसान परेशान
author img

By

Published : Nov 12, 2020, 4:38 PM IST

झालावाड़. जिले के काफी बड़े हिस्से में काले सोने के नाम से मशहूर अफीम की खेती की जाती है. क्षेत्र के किसान अफीम की खेती कर अपना घर चलाते हैं. लेकिन इस साल खेती से पहले ही झालावाड़ के किसानों को फसल की चिंता सताने लगी है. एक तो पहले ही क्षेत्र में बारिश की कमी है, जिससे फसल को नुकसान होने की संभावना है, ऐसे में किसानों को करीबन 1 महीने देरी से पट्टे मिलने के कारण फसल में नुकसान होने का डर सता रहा है. इतना ही नहीं इस साल विभाग की ओर से किसानों को कम आरी के पट्टे जारी किए गए हैं, इसे लेकर भी किसान परेशान हैं.

काले सोने के किसान परेशान

किसानों का कहना है कि, उन्हें करीब 1 महीना देरी से अफीम की खेती के लिए पट्टों का वितरण किया गया है, जिसका असर खेती के दौरान देखने को मिलेगा. किसानों ने बताया कि इस बार जिले में बारिश बहुत कम हुई है. ऐसे में जिले के रायपुर, पिड़ावा और सुनेल क्षेत्र में कम पानी की वजह से अफीम की खेती प्रभावित होगी. जिससे पानी की कमी से अफीम के उत्पादन में भी कमी आएगी. ऐसे में किसानों को उनके पट्टे निरस्त होने की भी आशंका है. इसके अलावा भी अफीम की खेती करने वाले किसान अन्य कारणों से परेशान हैं.

देर से हुई अफीम की तुलाई, पट्टे हुए निरस्त

क्षेत्र में इस साल अफीम की तुलाई देरी से हुई. जिसे लेकर किसानों का कहना है कि, देर से तुलाई के कारण उनके पास रखे रखे ही अफीम का वजन कम हो गया था. जहां एक ओर उन्हें सही कीमत नहीं मिली, वहीं वजन कम होने के वजह से कई किसानों के पट्टे निरस्त कर दिए गए. ऐसे में इस साल देर से पट्टे जारी किए गए हैं. पट्टे 1 महीने देरी से जारी होने के कारण उनके लिए परेशानियां बढ़ सकती हैं.

कम आरी के पट्टों को लेकर भी किसानों में नाराजगी

इस साल विभाग की ओर से किसानों को कम आरी के पट्टे दिए जा रहे हैं. जिसे लेकर भी किसानों में नाराजगी जाहिर की है. किसानों का कहना है कि उनको 10 या 12 आरी के बजाय 4 से 6 आरी के ही पट्टे दिए जा रहे हैं, जो कि बेहद कम है. किसानों के अनुसार अफीम की खेती के दौरान उनको मेहनत-मजदूरी उतनी ही करनी पड़ती है. जिससे अफीम की खेती के दौरान खर्चा भी अधिक हो जाता है. उसके बावजूद भी उन्हें कम आरी के पट्टे ही मिल पाते हैं. जिससे अफीम का उत्पादन कम होता है.

ये पढ़ें: MSP पर खरीद में नहीं है किसानों की रुचि..महज दो केंद्रों पर हुआ पंजीयन

बता दें कि झालावाड़ जिले में करीबन 320 गांवों में अफीम की खेती होती है. जिनमें करीबन 1950 किसानों को अफीम के पट्टे वितरित किए जा चुके हैं. ऐसे में किसानों को 4.2 से लेकर 5.399 मार्फिन तक 6 आरी तक के पट्टे दिए जा रहे हैं. 5.4 से लेकर 5.899 मार्फिन तक 10 आरी के पट्टे दिए जा रहे हैं. वहीं 5.9 या इससे अधिक मार्फिन तक 12 आरी तक के पट्टे दिए जा रहे हैं.

सरकारी कीमत बढ़ाने की मांग

किसानों से मिली जानकारी के अनुसार अफीम की सरकारी कीमत भी 1200 रुपए प्रति किलो के भाव से ही मिलती है. जिससे की किसानों का खर्च भी नहीं निकल पाता. ऐसे में किसानों का कहना है, सरकार को प्रति किलो अफीम की दर बढ़ानी चाहिए. साथ ही पट्टे भी 10 या 12 आरी के दिये जाने चाहिए. जिससे किसानों को अच्छा मुनाफा हो सके.

ये पढ़ें: स्पेशलः चिड़ावा का पेड़ा...जिसका स्वाद एक ब्रांड बन गया है

अधिकारी बोले नहीं पड़ेगा खास असर...

देरी से पट्टे जारी करने को लेकर जिला अफीम अधिकारी निरंजन गुरु का कहना है कि इस साल अफीम नीति देरी जारी की गई है. अफीम नीति 2020-21 जारी होने के बाद से ही पट्टों का वितरण किया जा रहा है. वहीं उन्होंने 1 महीना देरी होने के कारण फसल में खास असर नहीं पड़ेगा. हर साल किसान लगभग इसी समय फसलों की बुआई करते हैं. इसके साथ ही किसानों को अफीम की मिलने वाली कीमत को लेकर उन्होंने कहा कि अफीम नीति के अनुसार ही रेट दी जाती है. वहीं आरी के पट्टे मॉर्फिन के आधार पर तय किए जाते हैं. जिसके बाद ही किसानों को 5, 6 या 12 आरी के पट्टे दिए गए.

झालावाड़. जिले के काफी बड़े हिस्से में काले सोने के नाम से मशहूर अफीम की खेती की जाती है. क्षेत्र के किसान अफीम की खेती कर अपना घर चलाते हैं. लेकिन इस साल खेती से पहले ही झालावाड़ के किसानों को फसल की चिंता सताने लगी है. एक तो पहले ही क्षेत्र में बारिश की कमी है, जिससे फसल को नुकसान होने की संभावना है, ऐसे में किसानों को करीबन 1 महीने देरी से पट्टे मिलने के कारण फसल में नुकसान होने का डर सता रहा है. इतना ही नहीं इस साल विभाग की ओर से किसानों को कम आरी के पट्टे जारी किए गए हैं, इसे लेकर भी किसान परेशान हैं.

काले सोने के किसान परेशान

किसानों का कहना है कि, उन्हें करीब 1 महीना देरी से अफीम की खेती के लिए पट्टों का वितरण किया गया है, जिसका असर खेती के दौरान देखने को मिलेगा. किसानों ने बताया कि इस बार जिले में बारिश बहुत कम हुई है. ऐसे में जिले के रायपुर, पिड़ावा और सुनेल क्षेत्र में कम पानी की वजह से अफीम की खेती प्रभावित होगी. जिससे पानी की कमी से अफीम के उत्पादन में भी कमी आएगी. ऐसे में किसानों को उनके पट्टे निरस्त होने की भी आशंका है. इसके अलावा भी अफीम की खेती करने वाले किसान अन्य कारणों से परेशान हैं.

देर से हुई अफीम की तुलाई, पट्टे हुए निरस्त

क्षेत्र में इस साल अफीम की तुलाई देरी से हुई. जिसे लेकर किसानों का कहना है कि, देर से तुलाई के कारण उनके पास रखे रखे ही अफीम का वजन कम हो गया था. जहां एक ओर उन्हें सही कीमत नहीं मिली, वहीं वजन कम होने के वजह से कई किसानों के पट्टे निरस्त कर दिए गए. ऐसे में इस साल देर से पट्टे जारी किए गए हैं. पट्टे 1 महीने देरी से जारी होने के कारण उनके लिए परेशानियां बढ़ सकती हैं.

कम आरी के पट्टों को लेकर भी किसानों में नाराजगी

इस साल विभाग की ओर से किसानों को कम आरी के पट्टे दिए जा रहे हैं. जिसे लेकर भी किसानों में नाराजगी जाहिर की है. किसानों का कहना है कि उनको 10 या 12 आरी के बजाय 4 से 6 आरी के ही पट्टे दिए जा रहे हैं, जो कि बेहद कम है. किसानों के अनुसार अफीम की खेती के दौरान उनको मेहनत-मजदूरी उतनी ही करनी पड़ती है. जिससे अफीम की खेती के दौरान खर्चा भी अधिक हो जाता है. उसके बावजूद भी उन्हें कम आरी के पट्टे ही मिल पाते हैं. जिससे अफीम का उत्पादन कम होता है.

ये पढ़ें: MSP पर खरीद में नहीं है किसानों की रुचि..महज दो केंद्रों पर हुआ पंजीयन

बता दें कि झालावाड़ जिले में करीबन 320 गांवों में अफीम की खेती होती है. जिनमें करीबन 1950 किसानों को अफीम के पट्टे वितरित किए जा चुके हैं. ऐसे में किसानों को 4.2 से लेकर 5.399 मार्फिन तक 6 आरी तक के पट्टे दिए जा रहे हैं. 5.4 से लेकर 5.899 मार्फिन तक 10 आरी के पट्टे दिए जा रहे हैं. वहीं 5.9 या इससे अधिक मार्फिन तक 12 आरी तक के पट्टे दिए जा रहे हैं.

सरकारी कीमत बढ़ाने की मांग

किसानों से मिली जानकारी के अनुसार अफीम की सरकारी कीमत भी 1200 रुपए प्रति किलो के भाव से ही मिलती है. जिससे की किसानों का खर्च भी नहीं निकल पाता. ऐसे में किसानों का कहना है, सरकार को प्रति किलो अफीम की दर बढ़ानी चाहिए. साथ ही पट्टे भी 10 या 12 आरी के दिये जाने चाहिए. जिससे किसानों को अच्छा मुनाफा हो सके.

ये पढ़ें: स्पेशलः चिड़ावा का पेड़ा...जिसका स्वाद एक ब्रांड बन गया है

अधिकारी बोले नहीं पड़ेगा खास असर...

देरी से पट्टे जारी करने को लेकर जिला अफीम अधिकारी निरंजन गुरु का कहना है कि इस साल अफीम नीति देरी जारी की गई है. अफीम नीति 2020-21 जारी होने के बाद से ही पट्टों का वितरण किया जा रहा है. वहीं उन्होंने 1 महीना देरी होने के कारण फसल में खास असर नहीं पड़ेगा. हर साल किसान लगभग इसी समय फसलों की बुआई करते हैं. इसके साथ ही किसानों को अफीम की मिलने वाली कीमत को लेकर उन्होंने कहा कि अफीम नीति के अनुसार ही रेट दी जाती है. वहीं आरी के पट्टे मॉर्फिन के आधार पर तय किए जाते हैं. जिसके बाद ही किसानों को 5, 6 या 12 आरी के पट्टे दिए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.