ETV Bharat / state

दुष्कर्म आरोपी कस्टडी से फरार, महिला थाना अधिकारी लाइन हाजिर, 4 पुलिसकर्मी निलंबित - युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात

झालावाड़ में दुष्कर्म के एक आरोपी के पुलिस कस्टडी से फरार हो जाने के बाद लापरवाह 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. थानाधिकारी को लाइन हाजिर किया गया है.

Police search on for absconding rape accused, SHO line spot
दुष्कर्म आरोपी कस्टडी से फरार, महिला थाना अधिकारी लाइन हाजिर, 4 पुलिसकर्मी निलंबित
author img

By

Published : May 8, 2023, 7:54 PM IST

Updated : May 9, 2023, 8:37 AM IST

दुष्कर्म आरोपी के फरार होने के मामले में क्या बोलीं एसपी

झालावाड़. शहर के आकाशवाणी लोटियाझर इलाके में गत शुक्रवार को जंगल में घूमने गए प्रेमी जोड़े के आपत्तिजनक वीडियो बनाकर एक बदमाश ने युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया था. लेकिन रविवार सुबह आरोपी पुलिस को चकमा देकर कस्टडी से फरार हो गया. इसके चलते महिला थाना के 4 पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है और थाना अधिकारी को लाइन हाजिर किया गया है.

आरोपी की तलाश में झालावाड़ पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर के नेतृत्व में दो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित 15 पुलिस अधिकारियों और करीब 250 पुलिस जवानों की 20 टीमें लगातार मिल रहे इनपुट के आधार पर जगह-जगह दबिश दे रही है. सोमवार को मुकुंदरा पहाड़ी क्षेत्र से जुड़े झिरनिया के जंगलों में एसपी खुद सर्च ऑपरेशन में जुटी रहीं. आरोपी को पकड़ने के लिए डॉग स्क्वाड टीम और साइबर सेल की मदद ली जा रही है.

पढ़ेंः स्कूल के बाद प्रेमी संग जंगल घूमने गई युवती से बदमाश ने किया रेप, मामला दर्ज

इधर, पुलिस की टीमें आरोपी के रिश्तेदारों के घरों पर भी लगातार दबिश दे रही है. एसपी ऋचा तोमर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शुक्रवार को एक युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात हुई थी. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए शनिवार शाम को आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया, लेकिन महिला थाना पुलिस की लापरवाही के चलते आरोपी रविवार तड़के पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. घटना के बाद लापरवाही के दोषी महिला थाने के 2 हेड कांस्टेबल तथा 2 कांस्टेबल सहित चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया. महिला थानाधिकारी को भी लाइन हाजिर किया गया है.

पढ़ेंः दुष्कर्म के आरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन, मामले में 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड

गौरतलब है कि शहर के आकाशवाणी इलाके की पहाड़ी पर एक प्रेमी जोड़ा घूमने गया था, जहां उनकी आपत्तिजनक हालत में एक बदमाश ने वीडियो बना लिए और ब्लैकमेल करते हुए 10 हजार रुपए की मांग की. जिसके बाद युवती का प्रेमी स्कूटी लेकर पैसे लेने के लिए शहर की ओर गया, उसी दौरान बदमाश ने धमकाते हुए युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे डाला. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया, लेकिन महिला थाने के स्टाफ की लापरवाही के चलते आरोपी रविवार तड़के पुलिस कस्टडी से फरार हो गया.

दुष्कर्म आरोपी के फरार होने के मामले में क्या बोलीं एसपी

झालावाड़. शहर के आकाशवाणी लोटियाझर इलाके में गत शुक्रवार को जंगल में घूमने गए प्रेमी जोड़े के आपत्तिजनक वीडियो बनाकर एक बदमाश ने युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया था. लेकिन रविवार सुबह आरोपी पुलिस को चकमा देकर कस्टडी से फरार हो गया. इसके चलते महिला थाना के 4 पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है और थाना अधिकारी को लाइन हाजिर किया गया है.

आरोपी की तलाश में झालावाड़ पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर के नेतृत्व में दो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित 15 पुलिस अधिकारियों और करीब 250 पुलिस जवानों की 20 टीमें लगातार मिल रहे इनपुट के आधार पर जगह-जगह दबिश दे रही है. सोमवार को मुकुंदरा पहाड़ी क्षेत्र से जुड़े झिरनिया के जंगलों में एसपी खुद सर्च ऑपरेशन में जुटी रहीं. आरोपी को पकड़ने के लिए डॉग स्क्वाड टीम और साइबर सेल की मदद ली जा रही है.

पढ़ेंः स्कूल के बाद प्रेमी संग जंगल घूमने गई युवती से बदमाश ने किया रेप, मामला दर्ज

इधर, पुलिस की टीमें आरोपी के रिश्तेदारों के घरों पर भी लगातार दबिश दे रही है. एसपी ऋचा तोमर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शुक्रवार को एक युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात हुई थी. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए शनिवार शाम को आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया, लेकिन महिला थाना पुलिस की लापरवाही के चलते आरोपी रविवार तड़के पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. घटना के बाद लापरवाही के दोषी महिला थाने के 2 हेड कांस्टेबल तथा 2 कांस्टेबल सहित चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया. महिला थानाधिकारी को भी लाइन हाजिर किया गया है.

पढ़ेंः दुष्कर्म के आरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन, मामले में 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड

गौरतलब है कि शहर के आकाशवाणी इलाके की पहाड़ी पर एक प्रेमी जोड़ा घूमने गया था, जहां उनकी आपत्तिजनक हालत में एक बदमाश ने वीडियो बना लिए और ब्लैकमेल करते हुए 10 हजार रुपए की मांग की. जिसके बाद युवती का प्रेमी स्कूटी लेकर पैसे लेने के लिए शहर की ओर गया, उसी दौरान बदमाश ने धमकाते हुए युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे डाला. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया, लेकिन महिला थाने के स्टाफ की लापरवाही के चलते आरोपी रविवार तड़के पुलिस कस्टडी से फरार हो गया.

Last Updated : May 9, 2023, 8:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.