झालावाड़. जिले के कामखेड़ा थाना क्षेत्र में एक युवती ने पुलिस कांस्टेबल पर शादी का झांसा देकर एक साल तक शारीरिक शोषण करने का मामला दर्ज करवाया है. पीड़िता ने मंगलवार को अपने पिता के साथ एसपी कार्यालय पहुंच कर प्रार्थना पत्र पेश किया है. जिसका परिवाद कामखेड़ा थाने में दर्ज किया गया है.
थाना प्रभारी मदनलाल वर्मा ने बताया कि झालावाड़ एसपी को दिए गए लिखित प्रार्थना पत्र के आधार जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पीड़िता का मेडिकल करवाकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. थानाधिकारी ने बताया कि पीड़िता ने अपनी शिकायत ने बताया है कि 1 वर्ष पहले धार्मिक स्थल कामखेड़ा मंदिर प्रांगण में उसकी सगाई हुई थी, जिसमें सोने की अंगूठी, बाइक और 90 हजार नगद राशि दी गई थी.
पढ़ें- अधीर रंजन चौधरी के आवास पर हमला, स्टाफ के साथ मारपीट
लेकिन, सगाई के बाद आरोपी की पुलिस में नौकरी लगने के कारण अब वो शादी से मुकर गया और शादी करने के लिए पांच लाख नगद के साथ ही एक बोलेरो गाड़ी की मांग कर रहा है. वहीं, जब पीड़िता के पिता ने और अधिक रुपए नहीं होने की बात कही तो आरोपी ने शादी करने से इंकार कर दिया और सगाई में दिए गए सामान को भी लौटाने से मना कर दिया.
आरोपी ने पीड़ित पक्ष को अपने पुलिस में होने का रूतबा दिखा कर परिजनों को मारने की धमकी भी दी. जिसके बाद मंगलवार को पीड़िता ने परिजनों के साथ एसपी ऑफिस पहुंच कर लिखित प्रार्थना पत्र पेश किया है. पीड़िता ने प्रार्थना पत्र में शादी का झांसा देकर एक साल तक देह शोषण करने की बात कही है. साथ ही यह भी बताया कि उसका पूरा परिवार डिप्रेशन में पहुंच गया है. जिसे लेकर थाना प्रभारी मदनलाल वर्मा ने पीड़िता के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.