झालावाड़. जिले की असनावर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 लाख रुपये की अवैध स्मैक के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्करों के साथ दो मोटरसाइकिल को भी कब्जे में लिया है. झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू ने बताया कि, आईजी रेंज कोटा के की ओर से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
ऐसे में असनावर थाना पुलिस की तरफ से नेशनल हाईवे नंबर 52 पर डूंगर गांव घाटी के पास नाकाबंदी की जा रही थी. इस दौरान वाहनों को चेक किया जा रहा था. तभी अकलेरा की तरफ से आ रही दो मोटरसाइकिलों के चालक वापस भागने का प्रयास कर रहे थे. जिन पर पुलिस को शक होने पर डिटेन करते हुए चेक किया गया.
पढ़ें: उदयपुरवाटी: सड़क हादसे में 10 साल के मासूम की मौत, 3 घंटे तक स्टेट हाईवे पर रहा जाम
ऐसे में भालता थाना क्षेत्र के पाटलिया गांव निवासी बने सिंह, भगवान सिंह, मगनलाल व भूरालाल के पास से 140 ग्राम अवैध स्मैक बरामद किया गया. साथ ही आरोपियों के कब्जे से दो मोटरसाइकिलें भी जप्त की गई है. आरोपियों के कब्जे से बरामद की गई स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में तकरीबन 15 लाख रुपये बताई जा रही है.
झालावाड़ में 7 साल के बच्चे के साथ पड़ोसी ने किया कुकर्म...
जिले के पिड़ावा उपखंड क्षेत्र के एक गांव में 7 साल के बालक के साथ कुकर्म का मामला सामने आया है. बालक के साथ उसी गांव के युवक के द्वारा जंगल में ले जाकर कुकर्म किया गया. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. मामला दर्ज होने के बाद से ही आरोपी युवक घर से फरार है.