झालावाड़. जिले में मंगलवार को पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने पेट्रोल और डीजल पर पड़ोसी राज्यों की तुलना में सबसे ज्यादा वैट लगाए जाने का विरोध किया गया. इसके बाद अतिरिक्त जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में जल्द वैट की दरे कम करने की मांग की.
वहीं, पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राम पाटीदार ने बताया कि राजस्थान में पेट्रोल पर 36 फीसदी और डीजल पर 26 फीसदी वैट लगाया जाता है, जो कि पूरे देश में सबसे ज्यादा है. वहीं, सीमावर्ती कई राज्यों मे पेट्रोल और डीजल पर लगाए जाने वाला वैट काफी कम है. ऐसे में प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में पेट्रोल पंप धारकों की बिक्री में काफी गिरावट आई है.
जिसका असर पेट्रोल पंप संचालकों के व्यापार पर पड़ रहा है. साथ ही आमजनता को भी महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है. ऐसे में पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मिनी सचिवालय में प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा.
पढ़ें: राजस्थान विधानसभा: नए जिलों के गठन को लेकर राजस्व मंत्री ने कही ये बात
इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार से पेट्रोलियम पदार्थों पर लगाए जाने वाले वैट की दरे कम करने की मांग की. जिससे पेट्रोल पंप संचालकों को तो राहत मिलेगी ही साथ ही आम जनता को भी इस महंगाई के दौर में राहत मिल पाएगी.