झालावाड़. जिले में क्षतिग्रस्त और पुराने जर्जर सरकारी भवनों में सरकारी कर्मचारी अपनी जान हथेली पर रखकर अपना कर्तव्य पूरा करने में जुटे हुए हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिले के सारोला पुलिस थाने में, जहां ड्यूटी करते समय एक पुलिसकर्मी पर थाने की जर्जर बिल्डिंग से छत का प्लास्टर और पत्थर सिर पर आ गिरा, जिससे पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया.
घायल पुलिसकर्मी की चीख सुनकर मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मी वहां पर पहुंचे और घायल पुलिसकर्मी को सारोला सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे झालावाड़ जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. घायल कांस्टेबल दिनेश विश्नोई ने बताया कि वह थाने में ड्यूटी कर रहा था. इसी दौरान वो वायरलेस पर कुछ मैसेज नोट करने लगा. तभी थाने की पुरानी और जर्जर बिल्डिंग की छत से कुछ मलबा उस पर गिरा.
यह भी पढ़ें- आज CM गहलोत ने किया भूमिगत मेट्रो का उद्धाटन, मानसरोवर से चांदपोल तक दौड़ेगी मेट्रो
वो कुछ समझ पाता इतनी देर में उस पर छत से प्लास्टर और पत्थर आ गिरे, जिससे वो गंभीर घायल हो गया. घायल पुलिसकर्मी को आनन-फानन में साथी पुलिस के जवान उठाकर सारोला सीएचसी ले गए, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे झालावाड़ जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है.