झालावाड़. जिले के खानपुर थाना क्षेत्र में स्थित बाघेर की घाटी सुसाइड प्वाइंट बनता जा रहा है. इस घाटी में बीती रात एक और व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. देर रात झालावाड़-बारां मेगा हाईवे पर व्यक्ति की लाश मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
खानपुर थाना अधिकारी हरिसिंह मीणा ने बताया कि देर रात बाघेर घाटी इलाके में एक व्यक्ति के आत्महत्या करने की सूचना मिली थी. उन्होंने कहा कि रोड पर लॉक लगी एक बाइक खड़ी मिली है. इसके बाद जब जंगल में पहुंचे तो शव बरामद हुआ. थानाधिकारी ने कहा कि मृतक की पहचान सुरेश चंद्र जरखेड़ी छबड़ा निवासी के रूप में हुई है. वह पिछले 20 साल से रामगंज मंडी क्षेत्र की खानों में लेबर सप्लाई का काम करता था.
पढ़ेंः Suicide in Dausa: दौसा पुलिस लाइन में कॉन्स्टेबल ने की आत्महत्या
सुसाइड नोट बरामदः थानाधिकारी ने बताया कि मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जो कि मृतक ने माचिस के खाली खोखे को फाड़कर लिखा था. इस सुसाइड नोट में मृतक ने रात के समय बाघेर की घाटी में मिलने की बात लिखी है. साथ ही मृतक ने सुसाइड नोट में कुछ लोगों पर मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप भी लगाया है. पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला पत्थर की खान में काम करने वाली लेबर के पैसे नहीं चुका पाने का लगता है. पुलिस ने बताया कि मृतक का पुत्र वर्तमान में छबड़ा कस्बे में राजकीय महाविद्यालय में छात्रसंघ अध्यक्ष है. मृतक पुत्र ने बताया कि पिछले दो दिनों से उसका पिता से सम्पर्क नहीं हो पा रहा था. उन्होंने बताया कि मौत की सूचना से पूरा परिवार सदमे में है. साथ ही यह भी कहा कि आज तक पिता ने पैसे के लेनदेन की बात का ज़िक्र नही किया है.