झालावाड़. राजस्थान में इन दिनों भाजपा की ओर से वर्चुअल रैली का आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत शनिवार को राजस्थान में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के राजस्थान जनसंवाद वर्चुअल रैली का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. इस रैली में भाजपा के जिले स्तर से लेकर मंडल स्तर एवं बूथ स्तर तक के सैकड़ों कार्यकर्ता टीवी और मोबाइल के माध्यम से इस वर्चुअल रैली का हिस्सा बने.
भाजपा जिला अध्यक्ष संजय जैन ने बताया कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने और कोविड-19 केंद्र सरकार की ओर से 20 लाख करोड़ का पैकेज घोषित किया गया था. इसे लेकर वर्चुअल रैली का आयोजित की जा रही है, जिसमें प्रदेश के अजमेर संभाग, कोटा संभाग एवं उदयपुर संभाग के भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया है.
पढ़ें- नितिन गडकरी वर्चुअल माध्यम से हुए कार्यकर्ता और आमजन से रूबरू
इस वर्चुअल रैली के माध्यम से नितिन गडकरी ने कहा कि मोदी सरकार ने दूसरे कार्यकाल के पहले साल में ही बीते 70 सालों से अटके हुए राष्ट्रीय हित के मामलों को सुलझा दिया है. मोदी सरकार ने कश्मीर से धारा 370 व 35-ए हटाने, राम मंदिर, तीन तलाक जैसे मुद्दों को एक साल में ही हल करके दिखा दिया है. उसके अलावा कोरोना महामारी के लिए दिए गए पैकेज से देश के गरीब, मजदूर, किसान एवं व्यापार वर्ग के लोगों को आर्थिक संबल मिलेगा.
इसके साथ ही भाजपा जिला अध्यक्ष ने यह दावा किया कि 3 संभागों के लिए हो रही इस वर्चुअल रैली में झालावाड़ जिले से सबसे अधिक लगभग 3 लाख भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया है और केंद्रीय मंत्री के संबोधन को सुना.