झालावाड़. जिले के झालरापाटन के एसटीसी ग्राउंड में चल रहे पाटन प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले में निर्भया क्लब ने पैंथर क्लब को 30 रन से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है. वहीं मुकाबला जीतने वाली टीम को 51 हजार रुपए की राशि से पुरस्कृत किया गया. साथ ही विजेता और उपविजेता टीम को स्मृति चिंह भेट किया गया.
झालरापाटन के एसटीसी ग्राउंड में चल रही पाटन प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले में निर्भया क्लब ने जीत हासिल की. फाइनल मुकाबले में पैंथर क्लब के कप्तान रिजवान अहमद ने टॉस जीत कर निर्भया क्लब को पहले बलेबाजी के लिए आमंत्रित किया. ऐसे में पहले बलेबाजी करते हुए निर्भया क्लब ने निर्धारित 10 ओवर में 131 रन बनाए. वहीं जवाब में पैंथर क्लब 10 ओवरों में 101 ही रन बना पाई. इस तरह निर्भया क्लब ने फाइनल मैच 30 रन से जीते हुए खिताब अपने नाम किया.
यह भी पढ़ें. दुल्हन की जगह केजरीवाल से 'प्यार' का इजहार, जोधपुर के दूल्हे ने शादी के कार्ड पर छपवाया 'आई लव केजरीवाल'
मुकाबले के बाद सम्मान समारोह में विजेता टीम को 51 हजार रुपए की नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया. साथ ही विजेता और उपविजेता रहे टीम के खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया. बता दें कि फाइनल मुकाबले से पहले पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई और राष्ट्रगान के बाद मुकाबला शुरू किया गया.