झालावाड़. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो झालावाड़ की टीम ने मंगलवार को एक रिश्वतखोर नायब तहसीलदार को 8 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप किया है. आरोपी झालरापाटन निवासी रमेशचंद्र चंदेल एसडीएम कार्यालय असनावर में नायब तहसीलदार के पद पर कार्यरत था और क्षेत्र में अवैध मिट्टी खुदाई में लगे जेसीबी व ट्रैक्टर के वीडियो बना उनको जब्त करने की धमकी देकर परिवादी से रिश्वत राशि की मांग की थी.
मामले की जानकारी देते हुए झालावाड़ एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भवानीशंकर मीणा ने बताया कि एसीबी कोटा के माध्यम से सूचना मिली थी कि असनावर क्षेत्र के एक पारिवादी द्वारा शिकायत की गई है कि असनावर एसडीएम कार्यालय में तैनात नायब तहसीलदार रमेशचंद्र चंदेल द्वारा मिट्टी खुदाई करते जेसीबी व ट्रैक्टर के वीडियो बनाकर परिवादी से 15 हजार रुपए रिश्वत राशि की मांग की जा रही है. ऐसे में 10 हजार में सौदा तय हुआ.
पढ़ें: हेड कांस्टेबल के दलाल 15 हजार की रिश्वत लेते डिटेन, इसलिए मांगी जा रही थी घूस
वहीं उसके द्वारा 2 हजार रुपए उसे पूर्व में दिए जा चुके और शेष 8 हजार रुपए की मांग के लिए उस पर दबाव बनाया जा रहा. परिवादी की शिकायत पर झालावाड़ एसीबी टीम ने मामले का सत्यापन किया और मंगलवार को असनावर एसडीएम कार्यालय परिसर में आरोपी नायब तहसीलदार रमेश चंद चंदेल को 8 हजार रुपए रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप कर लिया. झालावाड़ एसीबी टीम द्वारा अब आरोपी रमेश चंदेल के आवास व बैंक खातों की भी जांच की जा रही है.