झालावाड़. जिले के मनोहरथाना में ग्राम पंचायत की मनरेगा महिला श्रमिकों ने कम मजदूरी मिलने की बात पर जमकर हंगामा किया. महिला मजदूरों ने बस स्टैंड पर जाम लगा दिया और नारेबाजी की.
महिलाओं का आरोप था कि मनरेगा के किए गए काम के अनुसार उनकी मजदूरी नहीं बनाई गई. आधे घंटे तक चले प्रदर्शन के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने उनसे बातचीत की और 3 सदस्य कमेटी बनाकर काम का मूल्यांकन करने का भरोसा दिला. इसके बाद महिलाओं का प्रदर्शन खत्म हुआ.
बता दें कि कम मजदूरी को लेकर इन महिलाओं में कई दिनों से आक्रोश था. महिलाओं ने बस स्टैंड पर प्रदर्शन किया तो उपखंड अधिकारी एवं डीवाईएसपी मय पुलिस जाब्ते के बस स्टैंड पर पहुंच गए. उपखंड अधिकारी अभिषेक चारण, डीएसपी रणवीर सिंह और कार्यवाहक विकास अधिकारी ने महिला श्रमिकों को समझाने की कोशिश की. लेकिन महिलाएं अपनी मांगों पर अडी रहीं. अधिकारियों को तीन सदस्यीय कमेटी बनाकर जांच करने का आश्वासन देना पड़ा. इसके बाद ही मामला शांत हो सका. महिलाओं के हंगामे के चलते करीब 2 घंटे यातायात बाधित रहा.