अकलेरा (झालावाड़). आगामी पंचायत राज चुनाव को लेकर भाजपा की ओर से अग्रवाल धर्मशाला में एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संजय जैन और विधायक गोविंद रानीपुरिया ने की. इस दौरान जिला परिषद सदस्य व पंचायत समिति सदस्य के लिए चुनाव लड़ने वाले दावेदारों से आवेदन भी लिए गए.
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष संजय जैन ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आने वाला चुनाव कार्यकर्ता एकजुट होकर लड़े. जिस तरह लोकसभा व विधानसभा के चुनाव में एकता दिखाई, उसी प्रकार अब फिर से पंचायत चुनाव लड़ने के लिए तैयार होना है. टिकट किसी एक को मिलेगा, लेकिन हमें पार्टी के उम्मीदवार के साथ ही रहना है. आपसी मतभेद भुलाकर सहयोग दें. उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में कोई काम नहीं हुए. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ही झालावाड़ को विकास में आगे बढ़ाया. बैठक में करीब 80 आवेदन मिले.
यह भी पढ़ें- अलविदा 2019 : झालावाड़ में बारिश ने मचाई थी भयंकर तबाही, आज भी नहीं भूले लोग
वहीं विधायक गोविंद रानीपुरिया ने कहा कि क्षेत्र में अब तक 5 बार भाजपा का प्रधान बना है. ऐसे में कार्यकर्ता एक बार फिर से एकजुटता से चुनाव लड़े और अपने क्षेत्र में पार्टी का प्रधान बनाने में सहयोग करें. टिकट मांगने का अधिकार सबका है, आवेदन मंडल अध्यक्ष को भी दे सकते हैं. टिकट के लिए आवेदन अपने स्तर पर लेने के बाद पैनल बनाकर झालावाड़ की कमेटी को भेजे जाएंगे. इसके बाद ही टिकट फाइनल होंगे.