मनोहरथाना (झालावाड़). गहलोत सरकार में खनन एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया के खिलाफ मंगलवार को झालावाड़ में प्रदर्शन किया गया. मीणा छात्र कल्याण समिति ने प्रमोद जैन भाया के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मीणा समाज के युवक नरेश मीणा और उसके 9 साथियों के खिलाफ झूठे केसों को हटान की मांग करते हुए उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
पढ़ें: राजस्थानः आयुर्वेद से जुड़े एक हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती, चिकित्सा विभाग ने की घोषणा
मीणा छात्र कल्याण समिति का कहना है कि क्षेत्र में अवैध खनन का काम जोरों पर है. नरेश मीणा ने कई अवैध खनन करने वाले ट्रकों को पकड़वाया था. जिसके बाद नरेश मीणा और उसके 9 साथियों पर झूठा केस दर्ज कर उन्हें फंसाया गया है. समिति का कहना है कि प्रमोद जैन भाया खुद मीणा समुदाय से आता हैं, उन्होंने यहां भ्रष्टाचार फैला रखा है. जो कोई भी उनके खिलाफ आवाज उठाता है उसकी आवाज गिरफ्तार करके दबा दी जाती है.
मीणा समाज के छात्रों ने कहा कि अगर उनकी मांगों को नहीं माना गया तो वो जल्द ही बड़ा आंदोलन करेंगे और सड़कों पर उतरेंगे. छात्रों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी मंत्री को मंत्रीमंडल से बर्खास्त करने की मांग की.