झालावाड़. जिले में अखिल भारतीय श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के तत्वावधान में 3 दिवसीय महर्षि गौतम की मूर्ति प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम को लेकर समाज के नगर अध्यक्ष राजेन्द्र जोशी ने बताया कि महर्षि गौतम की प्रतिमा का भव्य प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम तीन दिन तक चलेगा. जिसमें अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.
तीन दिवसीय कार्यक्रमों में पहले दिन 24 फरवरी को गौतम वाटिका ब्रह्म घाट मन्दिर परिसर में प्रख्यात पण्डितों द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ गणपति स्थापना, पीठ देवता पूजन, अग्नि स्थापना और महर्षि गौतम की शय्यावास करवाया गया. वहीं, मंगलवार को यज्ञीय कार्यक्रम व महर्षि गौतम की प्रतिमा का महाभिषेक किया जाएगा.
पढ़ें: 'खाकी' का एक चेहरा ये भी, थाने के बाहर चाय बेचने वाले की बेटियों की शादी में भरा मायरा
26 फरवरी बुधवार को मूर्ति की प्रतिष्ठा, बटुकों का यज्ञोपवीत संस्कार व पूर्णाहुति के साथ-साथ राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का स्वागत और उद्बोधन कार्यक्रम होगा. साथ ही स्वामी जगतगुरूशंकराचार्य का चरण पूजन व आशीर्वचन और महाप्रसादी आयोजित की जायेगी.