ETV Bharat / state

झालावाड़ के मनोहरथाना में सरपंच वार्ड और पंच लॉटरी प्रतिक्रिया का किया गया चयन - उप जिला कलेक्टर अंजना शेरावत

ग्राम पंचायतों के सरपंच वार्ड पंच पंच का अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग महिलाओं के श्रेणियों की लाटरी लाटरी 18 दिसंबर को मनोहरथाना उपखंड कार्यालय में निकाली गई.

उपखंड कार्यालय पर लॉटरी प्रतिक्रिया हुई संपन्न, selection of sarpanch ward panch
उपखंड कार्यालय पर लॉटरी प्रतिक्रिया हुई संपन्न
author img

By

Published : Dec 18, 2019, 9:46 AM IST

मनोहरथाना (झालावाड़). पंचायती राज 2020 के लिए पंच और सरपंच आरक्षण और उनकी प्रक्रिया के तहत लॉटरी निकाली गई. लॉटरी प्रक्रिया को लेकर जनप्रतिनिधियों और आमजन में खासा उत्साह नजर आया. प्रक्रिया पूरी होने के बाद लोगों में खुशी और गम का नजारा देखने को मिला.

उपखंड कार्यालय पर लॉटरी प्रतिक्रिया हुई संपन्न

जिले की मनोहरथाना पंचायत समिति सभागार में उप जिला कलेक्टर अंजना शेरावत की मौजूदगी में पंचायत राज संस्थाओं के आम चुनाव 2020 सरपंच और वार्ड पंच पद के लिए अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और महिलाओं की श्रेणियों की लॉटरी से आरक्षण निर्धारित करने का कार्य पूरा किया गया.

पढ़ें: झालावाड़ः ACB ने हेड कांस्टेबल को 20 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

आरक्षण के लिए हुई लॉटरी प्रकिया को लेकर उप जिला कलेक्टर अंजना शेरावत ने बताया कि नियमानुसार सभी के समक्ष टोकन निकलवाकर सीटे आरक्षित की गई. कामखेड़ा में जनरल, समरोल में जनरल महिला, मनोहर थाना में महिला, चंडी पुर में जनरल, रवास्या‌ में ओबीसी महिला, जावर में ओबीसी, सरेडी में एसटी जिसमें सभी ग्राम वाइज पंचायत क्षेत्र ओबीसी, जनरल, एसटी, एससी क्रम अनुसार घोषणा की गई.

मनोहरथाना (झालावाड़). पंचायती राज 2020 के लिए पंच और सरपंच आरक्षण और उनकी प्रक्रिया के तहत लॉटरी निकाली गई. लॉटरी प्रक्रिया को लेकर जनप्रतिनिधियों और आमजन में खासा उत्साह नजर आया. प्रक्रिया पूरी होने के बाद लोगों में खुशी और गम का नजारा देखने को मिला.

उपखंड कार्यालय पर लॉटरी प्रतिक्रिया हुई संपन्न

जिले की मनोहरथाना पंचायत समिति सभागार में उप जिला कलेक्टर अंजना शेरावत की मौजूदगी में पंचायत राज संस्थाओं के आम चुनाव 2020 सरपंच और वार्ड पंच पद के लिए अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और महिलाओं की श्रेणियों की लॉटरी से आरक्षण निर्धारित करने का कार्य पूरा किया गया.

पढ़ें: झालावाड़ः ACB ने हेड कांस्टेबल को 20 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

आरक्षण के लिए हुई लॉटरी प्रकिया को लेकर उप जिला कलेक्टर अंजना शेरावत ने बताया कि नियमानुसार सभी के समक्ष टोकन निकलवाकर सीटे आरक्षित की गई. कामखेड़ा में जनरल, समरोल में जनरल महिला, मनोहर थाना में महिला, चंडी पुर में जनरल, रवास्या‌ में ओबीसी महिला, जावर में ओबीसी, सरेडी में एसटी जिसमें सभी ग्राम वाइज पंचायत क्षेत्र ओबीसी, जनरल, एसटी, एससी क्रम अनुसार घोषणा की गई.

Intro:बनेठ में जनरल महिला
कामखेड़ा में जनरल समरोल में जनरल महिला मनोहर थाना में महिला चंडी पुर में जनरल रवास्या‌ में ओबीसी महिला जावर में ओबीसी सरेडी में एसटी जिसमें सभी ग्राम वाइज पंचायत क्षेत्र ओबीसी जनरल एसटी ऐसी जिसमें क्रम वाइज घोषणा की गईBody:झालावाड़ की मनोहरथाना पंचायत समिति 2020 के लिए पंच और सरपंच आरक्षण के लिए लॉटरी प्रकिया की गई. इस दौरान लोगों में काफी उत्साह भी देखा गया.

मनोहरथाना/झालावाड़/हेमराज शर्मा


मनोहरथाना पंचायती राज 2020 के लिए पंच और सरपंच आरक्षण और उनकी प्रक्रिया के तहत लॉटरी निकाली गई. लॉटरी प्रक्रिया को लेकर जनप्रतिनिधियों और आमजन में खासा उत्साह नजर आया. प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद लोगों में खुशी और गम का नजारा देखने को मिला.जिले की मनोहरथाना पंचायत समिति सभागार में उप जिला कलेक्टर अंजना शेरावत की मौजूदगी में पंचायत राज संस्थाओं के आम चुनाव 2020 सरपंच और वार्ड पंच पद हेतु अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और महिलाओं आदि की श्रेणियों की लॉटरी से आरक्षण निर्धारित करने का कार्य पूर्ण किया गया.

पंचायत समिति मनोहरथाना के सभागार में ग्राम सरपंच, वार्ड पंचों की उम्मीदवारी और अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और महिलाओं आदि आरक्षित सीटों के लिए लॉटरी कार्यक्रम आयोजित किया गया.आरक्षण के लिए हुई लॉटरी प्रकियासाथ ही उन्होंने बताया कि नियमानुसार सभी के समक्ष टोकन निकलवाकर सीटे आरक्षित की गई.

.Conclusion:-सरपंच वार्ड पंच लाटरी प्रतिक्रिया हुई संपन्न मनोहरथाना उपखंड कार्यालय पर


मनोहरथाना। ग्राम पंचायतों के सरपंच वार्ड पंच पंच का अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग महिलाओं के श्रेणियों की लाटरी लाटरी 18 दिसंबर को मनोहरथाना उपखंड कार्यालय में निकाली गई। झालावाड़ जिला कलक्टर उपखण्ड कार्यलय को एक पत्र भेजा है। उपखंड अधिकारियों के क्षेत्राधिकार में आने वाली ग्राम पंचायतों के सरपंच व वार्ड पंचों की लाटरी वार्ड पंचों की लाटरी पंचों की लाटरी के लिए 18 दिसंबर तिथि घोषित की गई
। 20 दिसम्बर तक लॉटरी प्रकिया पूरी करने के बाद जिला प्रसाशन को अवगत कराने के लिए कहा है।

पंचायत राज अधिनियम 1994 की धारा 15 16 तथा उक्त अधिनियम के अंतर्गत बने राजस्थान पंचायती राज निर्वाचन नियम 1994 के तहत आज सरपंच वार्ड पंच हेतु लाटरी प्रतिक्रिया संपन्न की गई जिसमेंअनुसूचित जनजाति सामान्य हेतु आरक्षित अनुसूचित जनजाति के सामान्य व्यक्तियों हेतु आरक्षित अन्य पिछड़ा वर्ग के सामान्य व्यक्ति हेतु आरक्षित अन्य पिछड़ा वर्ग की महिला हेतु आरक्षित सामान्य श्रेणी की महिला हेतु आरक्षित सीटों का आज निम्न श्रेणियों पर निम्न प्रकार लाटरी प्रतिक्रिया कर सीटों की घोषणा की गई इस मौके पर झालावाड़ जिला अध्यक्ष मनोहर थाना विधायक गोविंद रानी पुरिया मनोहर थाना प्रधान कमलेश लोधा सहित विभिन्न अधिकारी कर्मचारी प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.