मनोहरथाना (झालावाड़). पंचायती राज 2020 के लिए पंच और सरपंच आरक्षण और उनकी प्रक्रिया के तहत लॉटरी निकाली गई. लॉटरी प्रक्रिया को लेकर जनप्रतिनिधियों और आमजन में खासा उत्साह नजर आया. प्रक्रिया पूरी होने के बाद लोगों में खुशी और गम का नजारा देखने को मिला.
जिले की मनोहरथाना पंचायत समिति सभागार में उप जिला कलेक्टर अंजना शेरावत की मौजूदगी में पंचायत राज संस्थाओं के आम चुनाव 2020 सरपंच और वार्ड पंच पद के लिए अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और महिलाओं की श्रेणियों की लॉटरी से आरक्षण निर्धारित करने का कार्य पूरा किया गया.
पढ़ें: झालावाड़ः ACB ने हेड कांस्टेबल को 20 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
आरक्षण के लिए हुई लॉटरी प्रकिया को लेकर उप जिला कलेक्टर अंजना शेरावत ने बताया कि नियमानुसार सभी के समक्ष टोकन निकलवाकर सीटे आरक्षित की गई. कामखेड़ा में जनरल, समरोल में जनरल महिला, मनोहर थाना में महिला, चंडी पुर में जनरल, रवास्या में ओबीसी महिला, जावर में ओबीसी, सरेडी में एसटी जिसमें सभी ग्राम वाइज पंचायत क्षेत्र ओबीसी, जनरल, एसटी, एससी क्रम अनुसार घोषणा की गई.