झालावाड़. जिले के उन्हेल थाना क्षेत्र के चोरबर्डी गांव में मंगलवार को एक ही परिवार के दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें एक पक्ष के कई लोगों ने दूसरे पक्ष के दो महिलाओं समेत तीन लोगों पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया. घटना में तीनों घायल हो गए. दूसरे पक्ष के लोगों ने पूरे प्रकरण को लेकर छह लोगों पर मामला दर्ज करवाया है.
थाना प्रभारी पूरी लाल ने बताया कि उन्हेल थाना क्षेत्र के चोरबर्डी गांव में एक ही परिवार के दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया था. घटना में शामिल एक पक्ष के लक्ष्मण सिंह, शंकर सिंह, बालू सिंह तथा अन्य लोगों ने तलवार लाठियां व धारदार हथियारों से दूसरे पक्ष पर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में दूसरे पक्ष की दो महिलाएं गुड्डी बाई व जीवन कंवर तथा भेरू सिंह जख्मी हो गए. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची व घायलों को चौमहला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया, जहां घायलों का उपचार करवाया गया.
पढ़ें : भाई ने धारदार हथियार से की छोटे भाई की हत्या, फसल बंटवारे को लेकर हुआ था विवाद
मौके से फरार हुए आरोपी : इधर, जानलेवा हमले में घायल हुए भेरू सिंह ने बताया कि उनके परिवार के ही दो दर्जन से अधिक लोगों ने जमीनी विवाद को लेकर घर में घुसकर धारधार हथियार से अचानक हमला बोल दिया था. घटना के बाद सभी आरोपी बाद में मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने घायल परिजनों का पर्चा बयान लेकर मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है.