झालावाड़. नर्सेज की जन्मदात्री फ्लोरेंस नाइटेंगल के जन्मदिवस पर झालावाड़ में नर्सिंग कर्मियों ने अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस मनाया गया. इस दौरान कोविड-19 के नियमों की पालना करते हुए नर्सिंग कर्मियों ने रक्तदान शिविर आयोजित किया.
उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. लेखराज मालव ने बताया इस विषम परिस्थितियों में हमें सेवा की प्रेरणा हमारी नर्सेज से मिलती है. जो हमें पूर्ण ईमानदारी से कर्तव्य निर्वाह करने की असीम क्षमता प्रदान करती है. उन्होंने कहा कि नर्सेज का पहला कर्तव्य हर परिस्थिति में आमजन की सेवा करना है. उसी को देखते हुए सभी नर्सेज इस महामारी के समय में जी जान से सेवा करने में लगे हुए है.
यह भी पढ़ें- जयपुर: अस्पताल के बाहर इंतजार कर रहे कोविड-19 मरीजों को जीवन रथ में मिलेगी ऑक्सीजन
नर्सेज एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष ललित गुर्जर ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना में नर्सिंग कर्मियों ने पूर्ण निष्ठा व इमानदारी से लोगों की सेवा की है. इस दौरान उनके कई साथी सेवा करते हुए शहीद भी हुए हैं. ऐसे में सरकार से उनकी मांग है कि शहीद हुए कोरोना वारियर्स को तत्काल सहायता उपलब्ध करवाएं. साथ ही वर्तमान में अपनी सेवाएं दे रहे नर्सिंग कर्मियों को पर्याप्त संसाधन उपलब्ध करवाएं.