झालावाड़. जिले के वन विभाग ने मंगलवार को नाकेबंदी करते हुए एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. वन विभाग ने खैर की लकड़ी की तस्करी करने वाले अंतर्राज्यीय तस्कर गिरोह के सरगना को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार वन विभाग की टीम ने कोटा की ओर से आ रही गुजरात के शहजाद अली और हरियाणा के मोहम्मद इकबाल को जिले के देवरी घटा के जंगलों में नाकाबंदी कर पकड़ा.
वन विभाग के एसीएफ ओमप्रकाश जांगिड़ ने बताया कि काफी दिनों से हमें खैर की लकड़ी की तस्करी करने की सूचना मिल रही थीं. ऐसे में मध्य प्रदेश वन विभाग की एसटीएसएफ टीम से हमें सूचना मिली की अंतर्राज्यीय तस्कर गिरोह का सरगना कोटा से झालावाड़ की तरफ आ रहा है. तभी वन विभाग की तरफ से देवरी घटा के जंगल में नाकाबंदी की गई. इस दौरान गुजरात नंबर की कार में आ रहे तस्कर गिरोह के सरगना शहजाद अली और मोहम्मद इकबाल को पकड़ लिया गया. वहीं, पुलिस को आरोपी की गाड़ी से ढाई लाख रुपए और खैर की लकड़ी की खरीद के कागजात भी मिले है.
पढ़ें- झालावाड़: पुलिस ने 91 किलो डोटा पोस्त किया जब्त, कार भी बरामद
ऐसे में झालावाड़ वन विभाग टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए मध्य प्रदेश वन विभाग की एसटीएसएफ की टीम को सौंप दिया है. मध्य प्रदेश वन विभाग की ओर से आरोपियों से पूछताछ करने के बाद खैर की लकड़ी की तस्करी के बड़े गिरोह का भंडाफोड़ होने की संभावना हैं.