झालावाड़. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश में नई कार्यकारिणी की घोषणा होने के बाद से ही प्रदेश के कांग्रेस कार्यकर्ता जोश में हैं. ऐसे में हाड़ौती संभाग में प्रदेश कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किए जाने के बाद कांग्रेस के पूर्व विधायक कैलाश मीणा शुक्रवार को पहली बार झालावाड़ पहुंचे. इस दौरान मीणा ने कहा कि अबकी बार प्रदेश में कांग्रेस की सरकार फिर से रिपीट होगी.
इस दौरान कैलाश मीणा ने शहर की मामा भानेज दरगाह पर चादर भी पेश की व जिले में शांति व अमन की दुआ की. मीडिया से मुखातिब होते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश मीणा ने कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर हाड़ौती से मुझ जैसे सामान्य व जमीनी कार्यकर्ता को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. ऐसे में वो झालावाड़ जिले के कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे. इस दौरान कैलाश मीणा ने कहा कि पूरे 5 साल राज्य सरकार ने गरीबों के लिए बेहतरीन कार्य किया है. वर्तमान में चल रहे राहत कैंपों से आम आदमी को महंगाई से राहत मिली है.
पढ़ेंः राजस्थान कांग्रेस के सह प्रभारी बोले-प्रदेश में बेहतरीन काम कर रही गहलोत सरकार
कांग्रेस की गुटबाजी के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलेंगे. इसके साथ ही आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस कार्यकर्ता मजबूती से विधानसभा चुनाव में उतरेगा और ऊपर वाले ने चाहा तो आने वाले समय में वापस कांग्रेस सरकार बनेगी. इस पूरे कार्यक्रम के दौरान अकलेरा क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष गिर्राज मीणा, पूर्व पीसीसी सदस्य नरेश जैन, सरपंच संघ मीणा समाज के अध्यक्ष राम सिंह मीणा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.