ETV Bharat / state

एम्बुलेंस नहीं पहुंची तो ग्रामीणों ने ट्यूब के ऊपर पलंग बांधकर करवाया महिला को नदी पार - झालावाड़ नदी खबर

झालावाड़ के गागरोन शरीफ दरगाह में चल रहे उर्स में आयी एक महिला जायरीन बीमार हो गई. भारी बारिश के कारण वहां एंबुलेंस भी नहीं पहुंच पा रही थी. ऐसे में ग्रामीणों ने ट्यूब के ऊपर पलंग बांधकर महिला को बैठाकर नदी पार करवाया.

ट्यूब से की नदी पार, river crossed through tube
author img

By

Published : Sep 5, 2019, 12:59 PM IST

झालावाड़. जिले के मिठ्ठे महावली, गागरोन शरीफ दरगाह में इन दिनों उर्स का आयोजन हो रहा है. इसमें लाखों की तादात में जायरीन दर्शन करने आ रहें हैं. हालांकि इस साल उर्स 1 से 3 सितम्बर को आयोजित किया जा रहा है. लेकिन आज अचानक सुबह 7 बजे महिला जायरीन नन्ही खां की तबीयत हाई बीपी और शुगर का स्तर बढ़ जाने से खराब हो गई.

एम्बुलेंस नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों ने ट्यूब के जरिए महिला को करवाया नदी पार

बता दें कि वहां से एम्बुलेंस की सहायता से महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उसका उपचार किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: सांसद कार्यालय में चोरी करने वाला पुलिस की गिरफ्त में

गौरतलब है कि बारिश के कारण गागरोन जाने वाली पुलिया पर पानी आ जाता है. जिससे उसे पार कर पाना असंभव हो जाता है.

झालावाड़. जिले के मिठ्ठे महावली, गागरोन शरीफ दरगाह में इन दिनों उर्स का आयोजन हो रहा है. इसमें लाखों की तादात में जायरीन दर्शन करने आ रहें हैं. हालांकि इस साल उर्स 1 से 3 सितम्बर को आयोजित किया जा रहा है. लेकिन आज अचानक सुबह 7 बजे महिला जायरीन नन्ही खां की तबीयत हाई बीपी और शुगर का स्तर बढ़ जाने से खराब हो गई.

एम्बुलेंस नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों ने ट्यूब के जरिए महिला को करवाया नदी पार

बता दें कि वहां से एम्बुलेंस की सहायता से महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उसका उपचार किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: सांसद कार्यालय में चोरी करने वाला पुलिस की गिरफ्त में

गौरतलब है कि बारिश के कारण गागरोन जाने वाली पुलिया पर पानी आ जाता है. जिससे उसे पार कर पाना असंभव हो जाता है.

Intro:झालावाड़ के गागरोन शरीफ दरगाह में चल रहे उर्स में आयी एक महिला जायरीन बीमार हो गई। भारी बारिश के कारण वहां एंबुलेंस भी नहीं पहुंच पा रही थी। ऐसे में ग्रामीणों ट्यूब ऊपर पलंग बांधकर महिला को बिठाते हुए नदी पार करवाया। Body:झालावाड़ के मिठ्ठे महावली, गागरोन शरीफ दरगाह में इन दिनों उर्स का आयोजन हो रहा है जिसमे लाखों की तादात में जायरीन दर्शन करने आ रहें हैं लवकिं इस वर्ष उर्स 1 से 3 सितम्बर को आयोजित किया जा रहा है। लेकिन आज अचानक सुबह 7 बजे महिला जायरीन नन्ही खा की तबीयत हाई बीपी व शुगर का स्तर बढ जाने से खराब हो गई। जिसके बाद महिला को झालावाड़ अस्पताल ले जाना था लेकिन गागरोन जाने वाले रास्ते पर बारीश के कारण पानी था जिससे उन्हे लेने के लिये एम्बुलेन्स भी नही पहॅुच पा रही थी। ऐसे में रोगी महिला को ट्युब पर पलंग बांध कर ग्रामीणों ने नदी पर करवाया। Conclusion:जिसके बाद वहां से एम्बुलेंस की सहायता से महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहाँ उसका उपचार किया जा रहा है।

गौरतलब है कि बारिश के कारण गागरोन जाने वाली पुलिया पर पानी आ जाता है जिससे उसे पार कर पाना असंभव हो जाता है ऐसे में ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए बीमार महिला को अस्पताल पहुंचाने के लिए टयूब के ऊपर पलंग बांधकर उसके ऊपर महिला को बैठाते हुए नदी पार करवाया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.