झालावाड़. जिले में शुक्रवार की शाम को हुए अलग-अलग हादसों में दो महिलाओं की मौत हो गई. जहां अकलेरा थाना क्षेत्र में मंजू बाई की चाय बनाते समय गैस के चूल्हे से लगी आग की चपेट में आने से मौत होने का मामला सामने आया है तो वहीं, सारोला थाना क्षेत्र से चंद्रेश बाई का अज्ञात वाहन की टक्कर से मौके पर मौत हो गई. जिनके शवों को झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. शवों का पोस्टमार्टम करवाकर कल सुबह परिजनों को सौंपा दिया जाएगा.
एसआई भूपेंद्र सिंह ने बताया कि अकलेरा के नयागांव की मंजू बाई चाय बनाने के लिए रसोई में गई थी. लेकिन पहले से ही सिलेंडर का रेगुलेटर ऑन था जिसके चलते मंजू ने जैसे ही चूल्हा जलाने के लिए लाइटर जलाया तभी पूरे कमरे में आग फैल गई. जिससे उसके चेहरे और पैरों समेत पूरा शरीर झुलस गया. जिसे झालावाड़ अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
पढ़ें. राजस्थान क्रिकेट के मुखिया बन गए वैभव गहलोत
वहीं, सारोला कला थाना क्षेत्र की चंद्रेश बाई अपने पति के साथ बाइक पर सवार होकर जा रही थी. तभी अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी जिसके चलते महिला की मौके पर ही मौत हो गई. परिजन महिला को अस्पताल भी लेकर आए लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. दोनों महिलाओं के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. जिनका पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा.