झालावाड़. नागरिक संशोधन अधिनियम के समर्थन राष्ट्रीय छात्र परिषद के कार्यकर्ताओं ने झालावाड़ के निर्भय सिंह सर्किल पर प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने इस एक्ट के समर्थन में जमकर नारेबाजी की. साथ ही केंद्र की मोदी सरकार के इस फैसले को लेकर जमकर सराहना भी की.
छात्र परिषद के कार्यकर्ताओं का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले की हम सराहना करते हैं. जिससे बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान में प्रताड़ित अल्पसंख्यकों को भारत में शरण मिल पाएगी. इस दौरान उन्होंने इस अधिनियम का विरोध कर रहे लोगों और जामिया मिलिया में हुए उग्र प्रदर्शन की निंदा की.
पढ़ेंः सर्दी में वन्यजीवों को बचाने के लिए नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में किए गए हैं अच्छे इंतजाम...
छात्र परिषद का कहना है कि जो लोग इस अधिनियम का विरोध कर रहे हैं. हम उनका बायकॉट करते हैं. साथ ही कुछ फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता और अभिनेत्री भी इस अधिनियम का विरोध कर रहे हैं. ऐसे में आज से हम उनकी फिल्मों का बॉयकॉट करते हैं और आगे जो भी फिल्म आएगी उसके विरोध में प्रदर्शन करेंगे. उनका कहना है कि वो इस नागरिक संशोधन अधिनियम की कैंपेनिंग करते हुए जन जागरूकता करेंगे. ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा इस एक्ट के बारे में समझ सके और अफवाह से बच सके.