झालावाड़. तेज हवाओं के साथ करीब डेढ़ घंटे तक हुई झमाझम बारिश ने जहां उमस व गर्मी से जूझ रहे हैं लोगों को राहत दिलाई. वहीं इस बारिश ने अस्पताल के मरीजों व परिजनों के लिए आफत खड़ी कर दी है. झालावाड़ में हुई डेढ़ घंटे की लगातार बारिश ने जनाना अस्पताल प्रशासन की व्यवस्थाओं की पोल खोलकर रख दी है. बारिश से जनाना अस्पताल परिसर में पानी ही पानी भर गया. हॉस्पिटल का चाहे वेटिंग हॉल हो या फिर लेबर रूम, सभी जगह पानी ही पानी नजर आ रहा है.
चूंकि आज रविवार है. ऐसे में अस्पताल के आला अधिकारी भी छुट्टी पर है. वहीं कर्मचारी भी ढुलमुल रवैये के साथ काम कर रहे हैं. जिसके चलते बारिश का पानी अस्पताल परिसर में जमा हो गया है. ऐसे में मरीजों व परिजनों को इसी पानी के बीच में से होकर गुजरना पड़ रहा है. इससे न सिर्फ गंदगी फैल रही है बल्कि बीमारियों के फैलने की आशंका भी बढ़ रही है.